टू व्हीलर सेक्टर में 125 सीसी इंजन वाले स्कूटर बड़ी संख्या में मौजूद है जिसमें हम बात कर रहे हैं Hero Destini 125 Xtec के बारे में जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है।

इस फेस्टिव सीजन अगर आप नया स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान  लीजिए इस Hero Destini 125 Xtec पर मिलने वाले डिस्काउंट और आकर्षक फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल।

Hero Destini 125 Xtec

इस फेस्टिव सीजन में अगर आप इस स्कूटर को खरीदते हैं तो कंपनी इसपर 13,500 रुपये तक के बेनिफिट दे रही है। इस डिस्काउंट में 5000  रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये तक का नकद लाभ शामिल है।

Hero Destini 125 Xtec Finance Plan

हीरो मोटोकॉर्प द्वारा जारी किए गए इस ऑफर में उन ग्राहकों के लिए स्पेशल फाइनेंस प्लान दिया गया है जो स्कूटर को कैश पेमेंट पर नहीं खरीद सकते हैं। इस फाइनेंस प्लान में ग्राहकों को बाय नाउ पे इन 2023 और जीरो प्रतिशत ब्याज दर के साथ लोन दिया जा रहा है।

फाइनेंस प्लान के मुताबिक,  अगर आप इस स्कूटर को फाइनेंस प्लान के जरिए अक्टूबर में खरीदते हैं तो इस लोन की ईएमआई आप जनवरी 2023 से भर सकते हैं। इसके साथ ही बैंक जो लोन को देगी वो 0 प्रतिशत ब्याज दर के साथ मिलेगा।

इस स्कूटर पर जो कैशबैक और जीरो प्रतिशत ब्याज दर के साथ लोन और नो कॉस्ट ईएमआई का प्लान दिया जा रहा है एसबीआई के कार्ड पर द्वारा ट्रांजेक्शन करने पर मिलेगा। इसके अलावा ये स्कीम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्टॉक रहने तक रखी गई है।

Hero Destini 125 Xtec पर मिलने वाले आकर्षक डिस्काउंट और फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस स्कूटर के इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

Hero Destini 125 Xtec Engine and Transmission

हीरो डेस्टिनी 125 में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 124.6 सीसी का इंजन लगाया है। यह इंजन 9.1 पीएस की पावर और 10.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Hero Destini 125 Xtec Mileage

हीरो मोटोकॉर्प का माइलेज को लेकर दावा है कि ये हीरो डेस्टिनी 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।