Hero Destini 125 Price Hike: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने व्हीकल लाइन अप के कीमत को अपडेट करते हुए अपनी नई मशहूर स्कूटर Hero Destini 125 की कीमत में इजाफा किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर लॉकडाउन के पहले लांच किया था। इससे पहले भी कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत में बढ़ोत्तरी की थी, उस वक्त इस स्कूटर की कीमत 64,310 रुपये से बढ़ाकर 65,310 रुपये की गई थी। अब कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत में फिर से इजाफा किया है, अब इसकी कीमत 67,200 रुपये तय की है।
वहीं इसके एलॉय व्हील वैरिएंट की कीमत 70,050 रुपये तय की गई है। इन दोनों वैरिएंट में कंपनी ने क्रमश: 1,890 रुपये और 1,950 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है कि इस स्कूटर की कीमत में इजाफा क्यों किया गया है, लेकिन जानकारों का मानना है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने के नाते स्कूटरों की कीमत में बढ़ोत्तरी की गई होगी।
नई Hero Destini में कीमत बढ़ोत्तरी के अलावां इस स्कूटर में अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी ने हाल ही में ऑनलाइन बुकिंग सर्विस भी शुरू की है जिससे आप घर बैठे भी इस स्कूटर को खरीद सकते हैं। यह स्कूटर कैंडी ब्लेजिंग रेड, पैंथर ब्लैक, चेस्टनट ब्रोंज, पर्ल सिल्वर व्हाइट, मैटे ग्रे सिल्वर और नोबल रेड कलर के साथ बाजार में उपलब्ध है।
कंपनी ने इस स्कूटर में नए BS6 मानक वाले 124cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 9hp की पावर और 10.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर पहले से तकरीबन 11 प्रतिशत ज्यादा माइलेज प्रदान करती है। इस स्कूटर में कंपनी ने फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का प्रयोग किया है, जिससे स्कूटर का माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों ही बेहतर हो गया है। इस स्कूटर का एक्सजेलरेशन भी पिछले मॉडल के मुकाबले 10 प्रतिशत तक ज्यादा बेहतर हो गया है।
नई Hero Destini में कंपनी ने साइड स्टैंड इंडीकेट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, i3S टेक, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावां इस स्कूटर के फ्रंट में कंपनी ने टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में हाइड्रोलिक शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया है।