Discount on Mahindra XUV 500 to Marazzo: देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने वाहनों के रेंज पर भारी डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने छूट 2018 मॉडल्स पर दे रही है। जिसमें महिंद्रा एक्सयूवी 500, स्कॉर्पियो, टीयूवी 300, केयूवी 100 एनएक्सटी और महिंद्रा मराजो जैसे हालिया लांच एमपीवी शामिल है। यदि आप भी महिंद्रा की शानदार सवारी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है। तो आइये जानते हैं किस वाहन पर मिल रहा है कितने का डिस्काउंट—

Mahindra XUV500: महिंद्रा की मशहूर एक्सयूवी 500 पर कंपनी तकरीबन 75,000 रुपये की भारी छूट दे रही है। कंपनी ने इस एसयूवी को सन 2011 में भारतीय बाजार में पेश किया था। तब से इसके डिजाइन और तकनीक में कई बार अपडेट भी किया गया है। इस एसयूवी में कंपनी ने 2.2 लीटर की क्षमता का अपना पारंपरिक डीजल और पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है।

Mahindra Scorpio: ये एसयूवी कंपनी की तरफ से सबसे ज्यादा बेची जाने वाले वाहनों में से एक है। महिंद्रा स्कॉर्पियो शहरी और ग्रामिण दोनों ही क्षेत्रों में खासी लोकप्रिय है। कंपनी इस एसयूवी की खरीद पर 85,000 रुपये का छूट दे रही है। ये डिस्काउंट भी स्कार्पियो के 2018 मॉडल के S5, S7 और S11 वैरिएंट पर उपलब्ध है। कंपनी ने इस एसयूवी में 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है जो कि इसे 120 बीएचपी की पॉवर और 280 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

Mahindra TUV300: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में महिंद्रा टीयूवी300 में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 80 बीएचपी और 100 बीएचपी के अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें आॅटोमेटिक ट्रासंमिशन गियरबॉक्स का भी प्रयोग किया गया है। कंपनी इस एसयूवी पर 75,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

Mahindra KUV100 NXT: महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी पर कंपनी कुल 85,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। हालांकि इस एसयूवी की बिक्री उतनी ज्यादा नहीं रही है। शायद यही कारण है कि डीलर्स इसके बिक्री को बढ़ाने के लिए इस पर इतनी बड़ी छूट दे रही है। ये आॅफर 2018 मॉडल पर ही उपलब्ध है।

Mahindra Marazzo: महिंद्रा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी शानदार एमपीवी मराजो को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एमपीवी में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन और अत्याधुनिक फीचर्स का प्रयोग किया है। कंपनी इस एमपीवी पर 20,000 रुपये की छूट दे रही है।

नोट: ये सभी डिस्काउंट महिंद्रा के डीलर्स द्वारा दिया जा रहा है जो कि अलग अलग क्षेत्रों पर निर्भर करता है।