चीन की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी Great Wall Motors ने हाल ही में समाप्त हुए ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ Haval ब्रांड लाइन-अप को भी पेश किया है। बता दें, Great Wall Motors चीन की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी है, जो वहां अपने चार ब्रांड Haval, Wey, Ora और Great Wall Pickup को सेल करती है। फिलहाल कंपनी ने भारत में अपनी एसयूवी को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। जिसके साथ ही कंपनी ने इस बात को भी साफ कर दिया है कि वह जर्मन क्वालिटी को चाइनीज प्राइस पर लॉन्च ​करेगी। यानी इस एसयूवी की कीमत काफी कम हो सकती है।

Haval F5: Haval अगले साल F5 and F7 की लांचिंग के साथ भारत में अपनी पारी की शुरुआत करेगा। बता दें, F5 एक कॉम्पैक्ट SUV है जो Hyundai Creta, Kia Seltos और एंट्री-लेवल मिड-साइज SUVs MG Hector और Tata Harrier को टक्कर देगी। वहीं कंपनी की दूसरी कार F7 भारत में Hyundai Tucson और Jeep Compass को टक्कर देगी।

Haval F5 को कंपनी केवल 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी। जो 168PS की पावर और 285Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटो ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाएगा। वहीं फीचर्स के लिहाज से इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, 8-वे इलेक्ट्रिकली पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलने की संभावना है।

Haval F7 : इसके अलावा कंपनी अपनी Haval F7 को भी भारत में लॉन्च कर सकती है,Haval F7 को विश्व स्तर पर दो पेट्रोल इंजनों के साथ पेश किया जाता है। जिसमें 1.5-लीटर और 2.0-लीटर इंजन शामिल हैं। बता दें, दोनों इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है। जिसमें इसका 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 150PS की पावर और 280Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं 2.0-लीटर इंजन 190PS की पावर और 340Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि भारत में लांचिंग के साथ इसमें मैनुअल गियरबॉक्स और डीजल इंजन विकल्प भी मिलने की उम्मीद है

Haval F7 की फीचर लिस्ट में पैनोरमिक सनरूफ, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें दी गई हैं। इसके अलावा इसके सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और अडप्टिव क्रूज कंट्रोल शामिल हैं।

बता दें, इन दो एसयूवी के साथ Haval F7X को भी भारत में लॉन्च किया जा स​कता है, जो एक कूपे वर्जन होगी। वहीं कीमत की बात करें तो Haval F5 को भारत में 10 से 15 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जाएगा, वहीं F7 की कीमत 16 से 21 लाख रुपये के बीच हो सकती है।