प्रीमियम बाइक निर्माता हार्ले डेविडसन अपनी एक और नई बाइक भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसे 12 अप्रैल 2022 के दिन पेश करने वाली है।
इससे पहले कंपनी ने इस बाइक का टीजर जारी किया था जिसके जिसके बाद इस बाइक के लॉन्च को लेकर मार्केट ख़बरें आने लगी थी।
हार्ले डेविडसन की ये बाइक भारत में तीसरी प्रीमियम बाइक होगी क्योंकि इससे पहले कंपनी अपनी पैन अमेरिका 1250 और स्पोर्टस्टर एस को लॉन्च कर चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी दूसरी प्रीमियम बाइक हार्ले डेविडसन स्पोर्ट्सटर एस का ही नया वेरिएंट मार्केट में उतारने वाली है जिसे कुछ नए स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।
हार्ले डेविडसन द्वारा द्वारा जारी किए गए टीजर में इस बाइक के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन की कुछ झलक और जानकारी मिल जाती है जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि ये बाइक स्टाइल और डिजाइन में दोनों मौजूदा बाइकों से अलग होने वाली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपनी स्पोर्टस्टर के जिस नए वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है उसे नाइटस्टर नाम दिया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इसके नाम को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक के डिजाइन को अलग बनाते हुए कंपनी ने इसे रेट्रो लुक राउंड लाइट डिजाइन वाला बनाता है।
इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी इस बाइक को मौजूदा स्पोर्टस्टर एस से कम क्षमता वाले इंजन के साथ पेश करने वाली है। मौजूदा हार्ले डेविडसन स्पोर्ट्सटर की बात करें तो इसमें 1250 सीसी का इंजन दिया गया है।
यह इंजन लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित 60 डिग्री वी ट्विन इंजन है जो 120 एचपी की पावर और 128 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस नई बाइक में मौजूदा बाइक से कम क्षमता वाला 975 सीसी का इंजन दे सकती है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित 60 डिग्री वी ट्विन इंजन हो सकता है।
(यह भी पढ़ें– Honda ने इस सुपर स्पोर्ट्स बाइक का दाम 10 लाख रुपये तक घटाया, जानें नई कीमत के साथ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल)
फीचर्स की बात करें तो कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर में इस बाइक की काफी जानकारी मिल रही है जिसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स, न्यू डिजाइन के साथ बार एंड मिरर, रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर जैसे स्पेसिफिकेशन नजर आते हैं।
(यह भी पढ़ें– Bajaj Dominar 400 स्पोर्ट्स बाइक को आपकी हो सकती है 50 से 65 हजार रुपये के बजट में, जानें ऑफर की पूरी डिटेल)
डिजाइन की बात करें तो इसमें स्प्लिट सीट के बजाय एक सिंगल सीटर का सेटअप लगाया गया है। साथ ही पारंपरिक टेल और लो स्लंग एग्जॉस्ट को लगाया गया है।
हार्ले डेविडसन ने इस बाइक को पेश करने की तारीख का ऐलान तो कर दिया है लेकिन कंपनी ने इस बाइक की कीमत को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपनी मौजूदा स्पोर्टस्टर एस बाइक की तुलना में काफी कम कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है। जिसमें इसकी कीमत 13 से 14 लाख रुपये होने तक उम्मीद लगाई जा रही है।