Rolls-Royce की महंगी कारें दुनिया भर में बड़ी शान और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए पहचानी जाती हैं। जहां बड़े से बड़े लोगों के लिए ये किसी स्टेट्स सिंबल से कम नहीं है वहीं आम लोगों के पहुंच से कोसो दूर भी। लेकिन अब ऐसा नहीं है, हाल ही में इंटरनेट पर एक गोल्डेन कलर की Rolls Royce कार की तस्वीर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि ये कार बतौर टैक्सी एक रिसॉर्ट द्वारा इस्तेमाल की जा रही है।
जानकारी के अनुसार केरल के रहने वाले बॉबी चेमन्नुर Oxygen Resorts चलाते हैं और उन्होनें इस गोल्ड प्लेटेड रोल्स रॉयस को बतौर टैक्सी अपने रिसॉर्ट में रखा है। वो इसका प्रयोग अपने यहां ठहरने वाले वीआईपी गेस्ट को लाने और ले जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। ट्वीटर पर इस कार की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि गोल्डेन रंग की इस रोल्स रॉयस पर येलो नंबर प्लेट है और उस पर टैक्सी लिखा हुआ है।
सवारी के लिए देने होंगे इतने रुपये: बताया जा रहा है कि इस कार की सवारी करने के लिए इस रिसॉर्ट में दो दिन के लिए रूकना होगा। जिसका किराया 25,000 रुपये है। जो भी इस रिसॉर्ट में ठहरेगा उसको ये सुविधा दी जाएगी। बता दें कि, ये कार Roll-Royce की Phantom मॉडल है। जिसकी शुरूआती कीमत भारतीय बाजार में तकरीबन 9.5 करोड़ रुपये है।
Rolls-Royce की इस टैक्सी कार के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने तो इसे बप्पी लाहिड़ी तक की कार कह डाला। बता दें कि, Rolls-Royce की भारतीय बाजार में सबसे सस्ती कार Ghost Series II है, जिसकी शुरुआती कीमत 4.48 करोड़ रुपये है। वहीं देश में सबसे महंगी रोल्स रॉयस Phantom VIII जिसके टॉप मॉडल की कीमत 11 करोड़ रुपये तक है।