Ford Mustang Best Selling Sports Car in World: दुनिया में स्पोर्टस कार के दीवाने कम नहीं हैं, हालांकि बड़ी संख्या में दुनियाभर के देशो में स्पोर्ट्स कारें उपलब्ध हैं। लेकिन फायरप्रूफ फोर्ड मस्टैंग को लोग सबसे ज्यादा खरीदते हैं। बता दें, लगातार 5 सालों तक फायरप्रूफ फोर्ड मस्टैंग ने दुनिया में सबसे जयादा बिकने वाली कार का खिताब हासिल ​कर लिया है। फोर्ड मस्टैंग की 2019 में पूरे विश्व में 1 लाख से ज्यादा युनिट सेल की गई हैं और यह कार दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स कूप भी साबित हुई है। वहीं यह अमेरिका की पिछले 50 सालों में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स कार भी है।

फोर्ड मस्टैंग को 56 साल पहले 17 अप्रैल 1964 में लॉन्च किया गया था। और लॉन्च के समय इसकी कीमतो की घोषणा करते ही इसे 22,000 लोगों ने तुरंत खरीद लिया था। 2019 में जर्मनी में मस्टैंग की बिक्री 33 प्रतिशत,पोलैंड में 50 प्रतिशत और फ्रांस में इसकी ब्रिकी लगभग डबल हो गई है। बता दें, लॉन्च से दो दिन पहले ही एक मस्टैंग शिकागो की स्कूल टीचर गेल ब्राउन को बेची गई थी,और यह कार आज भी उनके पास ही है।

जब इस कार को लॉन्च किया गया था तो कंपनी इसकी महज 1 लाख यूनिट सेल करना चाहती थी। लेकिन इसकी 4 लाख से ज्यादा गाड़ियां बिक चुकी हैं। जिसका कंपनी 50 सालों से हर साल एक नया मॉडल पेश कर रही है। फोर्ड मस्टैंग का सबसे ज्यादा रेड शेड लोगों को पसंद आता है। बता दें, 50 वर्षों में यह कार 3,300 से ज्यादा बार टीवी शो और फिल्मों में दिख चुकी है। वहीं अमेरिका इस कार पर दो बार डाक टिकट भी जारी कर चुकी हैं।

इस साल के अंत तक कंपनी फोर्ड मस्टैंग के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च कर सकती है, जिसकी ड्राइविंग रेंज करीब 600 किलोमीटर तक होगी। रिपोर्ट के मुताबिक मस्टैंग इलेक्ट्रिक के लिए पहले ही हजारों की संख्या में प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं।