देश के कार मार्केट में ज्यादातर डिमांड पेट्रोल कार की रहती है लेकिन देश में एक धड़ा ऐसा भी है जो आज भी पेट्रोल की बजाय डीजल इंजन कारों पर ज्यादा भरोसा करता है। और इस भरोसे की वजह है डीजल इंजन की मजबूती और पावर।
आमतौर पर डीजल कार पेट्रोल कार से महंगी होती है जिसके चलते कई बार लोग कम बजट के चलते डीजल कार नहीं ले पाते हैं। लेकिन अगर आप इस सीजन में कम बजट में डीजल कार खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं।
देश की उन दो कारों के बारे में जो डीजल इंजन में आपके बजट के अंदर आ सकती है। साथ ही हम ये भी बताएंगे की कौन सी कार है फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और दाम के मामले में एकदम फिट।
आज हम जिन कारों के बारे में बात करने जा रहे हैं वो हैं टाटा की टियागो और फोर्ड की फिगो। (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
सबसे पहले नजर डालते हैं इन दोनों कारों की बॉडी और डिजाइन पर। सबसे पहले बात टाटा टियागो की करें तो टाटा की ये कार बेहद स्टाइलिश और स्लीक बॉडी के साथ मार्केट में है ये पांच सीटर कार अंदर से भी काफी स्पेसियस है।
तो फोर्ड फिगो भी डिजाइन के मामले में कम नहीं है। ये फोर्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से है क्योंकि ये 5 सीटर कार भी खासी स्टाइलिश बॉडी और स्पेस के साथ है।
बात करें दोनों कार के इंजन के बारे में तो टाटा टियागो में कंपनी ने 3 सिलेंडर वाला 1047 सीसी का इंजन दिया है जो 70 बीएचपी की पावर और 140 एनएम का टार्क जनरेट कर सकता है। तो फोर्ड फीगो में भी 3 सिलेंडर वाला 1498 सीसी का इंजन दिया गया है जो 100 बीएचपी की पावर 215 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। लेकिन दोनों ही कारों में कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है।
अब बात करें टाटा टियागो और फोर्ड फिगो की कीमत के बारे में तो हम देखते हैं कि टाटा टियागो को 5, 24,990 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोर्ड फिगो की कीमत के बारे में बात करें तो इस कार के लिए आपको 6,89,900 रुपये एक्स शोरूम कीमत चुकानी होगी।