Ford Figo Price: फोर्ड ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार फिगों की कीमतों में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने फिगो के कुछ चुनिंदा वैरिएंट की कीमतों में 39,000 रुपये ​की कमी कर दी गई है। वहीं इसके बेस बैरिएंट में कंपनी ने 8,000 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है। तो आइये जानते हैं किन वैरिएंट्स में कितने बढ़े और कितने घटे हैं दाम —

बता दें कि, जब कंपनी Ford Figo के नए फेसलिफ्ट संस्करण को भारतीय बाजार में लांच किया था उस वक्त इसके बेस वैरिएंट की शुरुआती कीमत 5.15 लाख रुपये तय की गई थी। लेकिन अब इसकी कीमत में 8 हजार रुपये का इजाफा करते हुए इसकी कीमत 5.23 लाख रुपये तय कर दी गई है। वहीं इसके डीजल वर्जन के बेस वैरिएंट की नई कीमत 6.13 लाख रुपये तय की गई है।

बेस वैरिएंट के अलावा फोर्ड फिगो के Titanium पेट्रोल और Titanium Blu पेट्रोल वैरिएंट की कीमत को कंपनी ने 39,000 रुपये तक घटा दिया है। अब इनकी नई कीमत क्रमश: 6 लाख रुपये और 6.65 लाख रुपये तय कर दी गई है। इसके अलावा डीजल वर्जन में Titanium और
Titanium Blu की कीमत घटा कर 6.90 लाख और 7.55 लाख रुपये कर दी गई है। इतना ही नहीं कंपनी ने ऑटोमेटिक पेट्रोल वैरिएंट की कीमत में भी 39 हजार रुपये की कमी की है और अब इसकी कीमत 7.70 लाख रुपये तय कर दी गई है।

Ford Figo भारतीय बाजार में लंबे समय से बिक रही है। हाल ही में कंपनी ने इसे एक बा​र फिर से अपडेट कर लांच किया है। इस कार में कंपनी ने तीन अलग अलग इंजन का प्रयोग किया है। ये 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है। फोर्ड फिगो 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ उपलब्घ है।