अमेरिकन कार मेकर कंपनी जल्द ही नए रंग रूप में फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है। उम्मीद है कि इससे भारत में कंपनी की कार बिक्री के आंकड़ों में थोड़ा सुधार हो सकता है। कंपनी ने जब इसका पहला मॉडल लॉन्च किया था तब यह कार दूसरों से काफी अलग थी। यही वजह थी कि कार को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिला। लेकिन धीरे-धीरे दूसरी कंपनियों ने इसकी चमक को फीका कर दिया। यही कारण है कि कंपनी इसे नए रंग-ढंग में फिर से लाने जा रही है। जानते हैं क्या होगा फोर्ड EcoSport facelift में खास:
डिजाइन:
आगे से देखने पर कार एकदम नई लुक में नजर आती है। इसमें नया ग्रिल और एकदम नए हेडलैंप दिए गए हैं। बंपर और फॉग लैंप का डिजाइन भी बदला गया है। कार के टायर में नए एलॉय व्हील डिजाइन हैं। पीछे की तरफ टेलगेट डिजाइन और रजिस्ट्रेशन प्लेट में बदलाव किया गया है।
इंटीरियर:
कार में फोर्ड के SYNC 3 इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ बड़ी टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। AC कंट्रोल भी नए हैं और पूरा केबिन कलरफुल है। इसमें दो फास्ट चार्जिंग USB पोर्ट दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि कार के केबिन में करीब 30 पॉकेट, बिन और हुक दिए गए हैं। इसमें मूवेबल फ्लोर बोर्ड और सेकेंड रॉ सीट को फोल्ड किए जाने की सुविधा भी है, ताकि कार में फर्निचर या कोई बड़ा सामान लाया जा सके।
इंजन:
कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया। इसमें 1498 cc वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 bhp पावर और 140Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
लॉन्चिंग:
सबसे जरूरी सवाल है कि यह कार लॉन्च कब होगी। माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को भारत में साल के मध्य में लॉन्च कर सकती है। कार की कीमत में भी थोड़ा इजाफा किया जा सकता है।