Ford cars to get Alexa feature: ऑटोमोबाइल बाजार में प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ रही है। दुनिया भर की वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स को शामिल करने में जुटी हैं। अब तक आपने कारों में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स को ही देखा होगा। लेकिन अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंवनी फोर्ड अब अपनी कारों में नए Alexa फीचर जोड़ने की योजना बना रही है। ये एक बेहद ही शानदार फीचर है जो कि आपको अपनी आवाज से कार को कंट्रोल करने की सुविधा प्रदान करता है।
दरअसल, Alexa एक तरह का डिवाइस जो कि वर्चुअल असिस्टेंट की तरह काम करता है और इसे Amazon ने डेवलप किया है। फोर्ड ने इस फीचर को अपनी कारों में प्रयोग करने के लिए Amazon से साझेदारी की है। इस नए समझौते के अनुसार फोर्ड अपनी सभी वाहनों में इस फीचर को आसानी से प्रयोग कर सकेगी।
अपको बता दें कि, Alexa को पूरी तरह से बेहतर बनाने के लिए इसकी टेस्टिंग कई अलग अलग भाषाओं में की जा रही है। यहां तक हिंदी भाषा को इसमें शामिल किया गया है। इससे यह साफ है कि फोर्ड इस नए फीचर का प्रयोग भारतीय कारों में भी बखूबी करेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार फोर्ड की कारों में यह फीचर अगले वर्ष तक लाया जा सकता है।
[bc_video video_id=”6013433948001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
Alexa को सबसे पहले एक डिवाइस के तौर पर पेश किया गया था। इसके माध्यम से आप अपनी आवाज से इस डिवाइस को कमांड दे सकते हैं। यह ठीक उसी प्रकार से काम करता है जैसे एप्पल की सीरी और गूगल असिस्टेंट आपके वॉयस कमांड पर रिस्पांस करते हैं। इसके माध्यम से आप को स्टार्ट और बंद भी कर सकेंगे। इतना ही नहीं इन्फोटेंमेंट सिस्टम, वॉयस कॉल इत्यादि को भी आप आसानी से कंट्रोल कर सकेंगे।