Ford Aspire CNG Launched: अमेरिकन वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने भारतीय बाजार में अपनी मिड लेवल सिडान कार Ford Aspire का CNG वर्जन पेश कर दिया है। कंपनी ने फोर्ड एस्पायर सीएनजी को दो अलग अलग वैरिएंट में Ambient और Trend Plus के साथ लांच किया है। जिनकी कीमत क्रमश: 6.27 लाख रुपये और 7.12 लाख रुपये तय की गई है।
कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है और सीएनजी किट को कंपनी ने इसी में लगाया है। जिसके बाद ये इंजन 95 बीएचपी की पॉवर और 120 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इतना ही नहीं इस कार में कंपनी ने अपने सेग्मेंट में पहली बार सस्पेंशन सिलेंडर का प्रयोग किया है जो कि आपको ज्यादा कार्गो स्पेश प्रदान करता है।
फोर्ड ने पिछले साल अक्टूबर में फोर्ड एस्पायर को अपडेट किया था, उस समय कंपनी ने इस कार में नए 3 सिलेंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया था। इस कार के बारे में फोर्ड इंडिया के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मार्केटिंग, सेल्स एंड सर्विस विनय रैना ने बाताया कि, नई Ford Aspire CNG काफी शानदार कार है और ये आपको पहले से ज्यादा बेहतर माइलेज प्रदान करती है। इसके अलावा इसका मेंटेनेंस कॉस्ट भी काफी कम है, इसके लिए आपको महज 46 पैसे प्रतिकिलोमीटर खर्च करना होगा।
इसके अलावा फोर्ड इंडिया इस कार के साथ दो साल या 100,000 किलोमीटर की वॉरंटी दे रही है। कंपनी का कहना है कि इस कार के सीएनजी किट को हर दो साल या फिर 20,000 किलोमीटर के बाद सर्विस करवाना होगा। इस कार में कंपनी ने 7 इंच इन्फोटेंमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियर व्यू कैमरा, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, क्लाइमेट कंट्रोल, पॉवर विंडो, एबीएस, ईबीडी, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर एयरबैग जैसे फीचर्स को शामिल किया है।