Ford Aspire Blu Edition: अमेरिकन वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर सब कॉम्पैक्ट सिडान कार Aspire का नया Blu Edition लांच किया है। कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में लांच किया है। इसके पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 7.50 लाख रुपये और डीजल वैरिएंट की कीमत 8.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।

नया ब्लू एडिशन Aspire के टॉप वैरिएंट टाइटेनियम ब्लू से काफी मेल खाता है। इसमें कंपनी ने ब्लैक आउट रूफ, स्पोर्टी डिकेल्स, नया एब्सलूट ब्लैक ​ग्रिल, एलॉय व्हील और नया ब्लू थीम इंटीरियर शामिल किया गया है। इस एडिशन की एक खास बात ये भी है कि कंपनी ने इसे ब्लू ट्रिम में सबसे कीमत में लांच किया है इसकी कीमत ​ब्लू ट्रिम के टाइटेनियम वैरिएंट से 25,000 रुपये कम है।

एक्सटीरियर में कंपनी सिल्वर का शेड दिया है। इसके अलावा ग्रिल पर ब्लैक ट्रीटमेंट किया गया है। इस कार में कंपनी ने 15 इंच का एलॉय व्हील शामिल किया है। इसका C-शेप डिजाइन और नया बम्फर कार को और भी बेहतर लुक प्रदान करता है। कार के पिछले हिस्से पर ‘Blu’ लैटर लिखा गया है।

कार के भीतर कंपनी ने कम्पलीट ब्लैक इंटीरियर दिया है, और जगह जगह पर ब्लू कलर से हाइलाइट किया गया है। इनर डोर हैंडल और ब्लैक सीट पर ब्लू की ब्रांडिंग की गई है। इसमें 7 इंच का इन्फोटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है। फीचर्स के तौर पर इस कार में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियर व्यू कैमरा, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, ऑटोमेटिक एयर कंडीशन, पावर विंडो मिलेगा।

इसके अलावां इस कार में डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसे सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। इसके पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 95 bhp की पावर और 120 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त इंजन प्रयोग किया है। जो कि जो कि 99 bhp की पावर और 215 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल वैरिएंट 20.4 किलोमीटर प्रतिलीटर और डीजल वैरिएंट 26.1 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है।