झमाझम बारिश होने के चलते कई बार सड़कों पर पानी भर जाता है, कई बार तो सड़क पर बाढ़ जैसा नज़ारा देखने को मिलता है। बारिश के मौसम में सड़कों पर पानी भरने के चलते लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।

बारिश के मौसम में कार चालकों के मन में यही उलझन बनी रहती है की आखिर कैसे पानी से भरी सड़क से गाड़ी को कैसे सुरक्षित तरीके से पार किया जाए। आप भी अगर ऐसे ही सवालों से खुद को घिरा हुआ पाते हैं तो हम आज आपको कुछ ऐसे काम के टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप सड़क पर भरे पानी से कार को होने वाले नुकसान से बच सकते हैं।

1) पहली जरूरी बात जो ध्यान में रखनी है वह यह है की पानी से भरी सड़क पर गाड़ी को तेज़ गति से निकालने की कोशिश ना करें बल्कि स्पीड को बिल्कुल कम कर हल्का एक्सीलेरटर देते हुए गाड़ी को आगे की तरफ बढ़ाते चलें। ऐसा करने से कार बंद नहीं होगी।

2) यदि पानी भरी सड़क के बीच कार ब्रेक डाउन हो जाती है तो ऐसी स्थिति में भूलकर भी इंज़न को शुरू करने का प्रयास ना करें। गाड़ी को धक्का देते हुए सुरक्षित जगह तक ले जाएं। यदि आपने गाड़ी को चालू करने की कोशिश की तो ऐसे में इंजन सीज हो सकता है।

3) तीसरी बात जो विशेष रूप से आपको ध्यान में रखनी है, पानी में फंसे हैं तो गाड़ी का एसी चालू ना करें, गाड़ी का विंडो ग्लास खोल लें। यदि कार का एसी ऑन रखते हुए कार को चलाते हैं तो ऐसी स्थिति में पानी इंजन में तेजी से घुस सकता है और फिर गाड़ी बंद हो सकती है।

4) यदि पानी का लेवल कार के टायर से ऊपर पहुंच चुका है तो ऐसी स्थिति में गाड़ी स्टार्ट ना करें।

5) सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम को बंद कर दें, ऐसा इसीलिए क्योंकि कार का इंजन बंद होने पर यह भी बंद हो जाता है और फिर पानी में फंसे होने पर लाख प्रयास करने पर भी आप इसे खोल नहीं पाएंगे।