सुपरकार बनाने के लिए मशहूर कंपनी फरारी ने नई J50 सुपरकार को टोक्यो के नेशनल आर्ट सेंटर में हुए एक समारोह पेश किया। यह एक स्पेशल एडिशन सुपरकार है, जो कंपनी ने जापान में प्रवेश को 50 साल पूरे होने की सालगिरह पर पेश किया है। यही वजह है कि इसे नाम भी J50 दिया गया है। यह दो सीटर मिड इंजन सुपर कार होगी, जिसके कंपनी केवल 10 पीस ही बनाएगी। इतना ही नहीं, यह 10 कारें सिर्फ जापान के लिए ही होगी और खास बात है कि हर कार एक-दूसरे से अलग होगी। इन कारों को बनाने का काम फरारी के स्पेशल प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट को दिया गया है, जो इसे खरीदने वाले की पंसद के हिसाब से कार को डिजाइन करेगा।

हाल ही में इस कार का बेसिक मॉडल लोगों के सामने पेश किया गया। यह स्पेशल तीन लेयर रेड पेंट से तैयार थी और इंटीरियर में लाल रंग का ही लेदर लगा था। माना जा रहा है कि कार की कीमत 7 अंकों में हो सकती है। अनुमान के मुताबिक कार की कीमत 3 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो सकती है। इंजन की बात करें तो फरारी J50 में 3.9 लीटर का स्पेसिफिक वर्जन V8 इंजन लगा हुआ है। कंपनी की कार स्पाइडर 488 के मुकाबले जे50 को और ज्यादा पावरफुल बनाया गया है। इसमें 690bhp पावर का इंजन लगा है जो 760Nm टॉर्क पैदा करता है। कार की टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा है और सिर्फ 3 सेकंड में यह कार 0-100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है।

डिजाइन की बात करें तो जे50 फ्रंट विंडशील्ड स्लोपिंग डिजायन की है, जो बिना फ्रेम वाले विंडो ग्लास से अच्छी तरह मिल जाती है। अच्छे एयरोडायनामिक्स के लिए इस में बंपर के नीचे दो कार्बन फाइबर के एयर चैनल लगे हैं। हैडलैंप्स में हॉरिजॉन्टल एलईडी लाइटें दी गई हैं। रेडिएटर को काफी पास रखा गया है। साइड में 20 इंच के बड़े अलॉय व्हील नए डिजायन में दिए गए हैं।