Fastest Bikes in India: बाइक्स की बात हो और रफ्तार का जिक्र न हो ऐसा होना बेहद ही मुश्किल है। वैसै तो भारतीय दोपहिया बाजार एक से बढ़कर एक बाइक्स मौजूद हैं, लेकिन आज हम ऐसी बाइक्स का जिक्र करेंगे जो अपने खास स्पीड के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावां इन बाइक्स की सबसे खास बात ये है कि इनकी कीमत 2 लाख रुपये से कम है। तो आइये जानते हैं इन स्पोर्ट बाइक्स के बारे में –

KTM RC 200: केटीएम की इस मशहूर स्पोर्ट बाइक में कंपनी ने 199.5cc की क्षमता का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 24.6 bhp की दमदार पावर और 19.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इस बाइक को अधिकतम 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है। इसकी कीमत 2 लाख रुपये है।

Bajaj Dominar 400: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की दमदार बाइक डोमिनार 400 को भी इस सूची में शामिल किया गया है। इस बाइक में कंपनी ने 373.3cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि 34.5 bhp की दमदार पावर और 35 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें भी 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया। इसकी टॉप स्पीड 148 किलोमीटर प्रतिघंटा है और इसकी कीमत 1.94 लाख रुपये है।

Suzuki Gixxer SF 250: सुजुकी की जिक्सर एसएफ मॉडल अपने सेग्मेंट की सबसे फास्ट बाइक्स में से एक है। इसमें कंपनी ने 249cc की क्षमता सिंगल सिलिंडर युक्त ऑयल कूल्ड इंजन प्रयोग किया है जो कि, 26.5 hp की पावर और 22.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें भी 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। इस बाइक को 145 से 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है। इसकी कीमत 1.76 लाख रुपये तय की गई है।

Bajaj Pulsar RS 200: बजाज के पल्सर सीरीज की आरएस 200 को भी इस सूची में शामिल किया गया है। कंपनी ने इस बाइक में 199.5cc की क्षमता का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि 24 hp की पावर और 18.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में भी कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस बाइक को अधिकतम 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ाया जा सकता है। इस बाइक की कीमत महज 1.49 लाख रुपये है।

Husqvarna Svartpilen 250 and Vitpilen 250: इन दोनों बाइक्स में कंपी ने 248.8cc की क्षमता का फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि 29.5 hp की पावर और 24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक को अधिकतम 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है। इसकी कीमत 1.85 लाख रुपये है।