Ducati India ने भारत में स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में अपनी नई सुपर स्पोर्ट्स बाइक 2022 Ducati Panigale V4 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने से तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला वेरिएंट Ducati Panigale V4, दूसरा वेरिएंट Ducati Panigale V4 S और तीसरा वेरिएंट Ducati Panigale V4 V4 SP2 है।
कंपनी के मुताबिक, इस प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक को इंजन और डिजाइन के मामले में लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल करते हुए एयरोडायनामिक्स और एर्गोनॉमिक्स डिजाइन के साथ तैयार किया गया है।
Ducati Panigale V4 Engine and Transmission
2022 डुकाटी पैनिगेल V4 के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में 1103 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 212.5 बीएचपी की पावर और 123.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक 300 किलोमीटर की स्पीड से 37 किलोग्राम डाउन फोर्स जनरेट करती है।
Ducati Panigale V4 Braking and Suspension System
बाइक के ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में 330 एमएम का ट्विन डिस्क ब्रेक और रियर में 245 एमएम का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया है जिसके साथ टू पिस्टन कैलिपर को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट में फोर्क सस्पेंशन सिस्टम लगाया है और रियर में मोनो शॉक सस्पेंशन को दिया गया है।
Ducati Panigale V4 Features
डुकाटी पैनिगेल V4 को कंपनी ने डिजाइन और इंजन के अलावा फीचर्स के मामले में भी हाइटेक और प्रीमियम बनाते हुए इसमें चार राइडिंग मोड, इंजन ब्रेक कंट्रोल सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, व्हील कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, पावर लॉन्च, बाय डायरेक्शन क्विक शिफ्टर और बॉश का कॉर्नरिंग एबीएस, ट्विन पॉड हेडलाइट, जैसे फीचर्स को दिया है।
Ducati Panigale V4 Price
डुकाटी ने इस बाइक की कीमत अलग अलग वेरिएंट के आधार पर तय की है। इसमें पहले वेरिएंट Panigale V4 की शुरुआती कीमत 26.49 लाख रुपये, Panigale V4 S की शुरुआती कीमत 31.99 लाख रुपये और Panigale V4 SP2 की शुरुआती कीमत 40.99 लाख रुपये है। (यहां बताई गई कीमतें एक्स शोरूम हैं)।
