Hero Mobile Ambulance: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं इस भयावह बीमारी से लड़ने के लिए उद्योग जगत अपने अपने तरीके से मदद के लिए आगे आ रहा है। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने कोरोना के खिलाफ इस जंग में अपने 60 फर्स्ट रिस्पांडर मोबाइल एम्बुलेंस को दान किया है।

इन मोबाइल एम्बुलेंस का प्रयोग देश के अलग अलग हिस्सों में कोरोना से संक्रमित मरीजों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए किया जाएगा। देश के ग्रामीण और ऐसे रिमोट एरिया के लिए यह एम्बुलेंस बहुत ही कारगर साबित होगा। इस मोबाइल एम्बुलेंस में कंपनी ने अपनी 199cc की क्षमता की बाइक का प्रयोग किया है, और इसमें एक साइड कार भी दिया गया है जिसमें रोगी को आसानी से लिटाया जा सकता है।

इसमें कस्टम बिल्ट एक्सेसरीज का प्रयोग किया गया है। इस एम्बुलेंस में रोगी के सोन की भी व्यवस्था की गई है। इसमें मेडिकल इक्यूपमेंट के तौर पर ऑक्सीजन सिलिंडर, फर्स्ट एड किट, अग्निशमन और सायरन भी दिया गया है। इसमें जो बाइक प्रयोग की गई है वो Hero Xtreme 200R है। हालांकि अभी इस बाइक को नए BS6 उत्सर्जन मानक के अनुसार अपडेट नहीं किया गया है।

इस बाइक में कंपनी ने 199.6 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त, एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 18.4 PS की पावर और 17.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इस फर्स्ट रिस्पांडर मोबाइल एम्बुलेंस में कंपनी ने वॉकी टॉकी भी दिया है। इस एम्बुलेंस को देश के अलग अलग हिस्सों में वितरित किया जाएगा।