Snake In Honda Activa Scooter: इस समय पूरे देश में लॉक डाउन लागू किया गया है, सभी लोग अपने अपने घरों में बंद है। सड़कों पर वाहनों का आना जाना बिल्कुल ठप्प पड़ चुका है। ऐसे में एक बेहद ही हैरान करने वाला वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में एक कोबरा सांप को Honda Activa स्कूटर के हैंडल से रेसक्यू किया जा रहा है। कुछ दिनों पहले भी यह वीडियो सामने आया था, लेकिन उस दौरान यह नहीं देखा गया था कि आखिर इस सांप को बचाया कैसे जाता है।

जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि व्हाईट कलर की Honda Activa खड़ी है और उसके हेडलाइट के काउल में एक सांप छिपा हुआ है। इस दौरान एक एक्सपर्ट बड़े ही सावधानी से सांप को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है। सबसे पहले स्कूटर के हेडलाइट के वाइजर में जो साइड मिरर का होल है उसके माध्मय से काउल को खोला जाता है।

जैसे ही हेडलाइट का कवर हटाया जाता है ये सांप बहुत ही तेजी अक्रामक मुद्रा में बाहर निकलता है। सांप के बाहर आने के बाद स्टिक से एक्सपर्ट उसे शांत करने की कोशिश करता है। इसके बाइ एक बड़े से वॉटर कैनस्टर को सांप के मुंह पर रखा जाता है। एक बार सांप कैनस्टर के भीतर जाता है लेकिन वो तुरंत बाहर भी आ जाता है। आखिरकार एक्सपर्ट कड़ी मशक्कत के बाद सांप को कैनस्टर के भीतर बंद करने में सफल हो पाता है।

हालांकि इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है कि यह घटना कहां की है, लेकिन यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। लॉक डाउन के दौरान लोग अपने वाहनों का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। शहरों में लोगों का आवागमन बिल्कुल ठप्प हो चुका है। ऐसे में कई इलाकों में देखा गया है कि जंगली जानवर शहरी क्षेत्रों में प्रवेश कर रहे हैं। वहीं इस मामले में जानकारों का मानना है कि हो सकता है कि स्कूटर लंबे समय से एक ही जगह पर खड़ी हो और ऐसे में यह सांप इसके हेडलाइट के वाइजर में प्रवेश कर गया हो।

यह बिल्कुल ध्यान देने वाली बात है कि यदि आप भी अपने वाहन को पार्किंग में खड़ी किए हैं और लंबे समय से इसका प्रयोग नहीं किया गया है। तो हर रोज कम से कम एक बार अपने वाहन की चेकिंग जरूर करें। ऐसे में आप अपनी बाइक या स्कूटर को स्टार्ट करने के से पहले बारीकी से उसकी जांच करें। वाहन के आस पास आवाज करने से ऐसे किसी जानवर के छिपे होने का तत्काल अंदाजा लग जाएगा। तकरीबन हर रोज एक बार अपने वाहन स्टॉर्ट जरूर करें।

Video Courtesy: Daily Mail