चीन की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी ग्रेट वॉल मोटर (GWM) ने 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ Haval ब्रांड लाइन-अप को भी पेश किया था। जिसके साथ ही कंपनी ने भारत में अपनी एंट्री को लेकर संकेत दे दिए थे। फिलहाल आपको बता दें, कि Haval H5 की इंटरनेट पर एक तस्वीर देखी जा रही है, जो कंपनी की 2017 में बंद हो चुकी हवल कार से मेल खाती है।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नई H5 का डिज़ाइन काफी बॉक्सी है। इसके फ्रंट में नई ग्रिल के साथ हेडलाइट और ब्लैक बम्पर दिया गया है। डायमेंशन की बात करें तो नए H5 की लंबाई 4,649 मिमी, चौड़ाई 1,810 मिमी,उंचाई 1,735 मिमी, और इसका व्हीलबेस 2,700 मिमी-लंबा है। बता दें, ये डायमेंशन भारत में मौजूद टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और महिंद्रा XUV500 जैसे मॉडलों के समान हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि पुरानी हवल H5 को भी टेस्टिंग के दौरान भारत में कई साल पहले देखा गया था।
Haval F5 के इंजन को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कंपनी इसे 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल,1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड और 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश करेगी। वहीं फीचर्स के लिहाज से इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, 8-वे इलेक्ट्रिकली पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलने की संभावना है।
ग्रेट वॉल मोटर ने इस वर्ष की शुरुआत में भारतीय बाजार में अपनी एंट्री के संकेत दे दिए थे। जिसके चलते कंपनी पहले ही GM India’s Talegaon का अधिग्रहण कर चुकी है। बता दें, 2020 ऑटो एक्सपो में हवल ब्रांड ने बड़ी संख्या में अपने मॉडल पेश किए, जिनमें से कई हवल सब-ब्रांड के भी थे। शोकेस किए गए मॉडल में H9, F7, F7X, H कॉन्सेप्ट, F5 और विजन 2025 कॉन्सेप्ट शामिल थे। इसके अलावा कंपनी अपनी Haval F7 को भी भारत में लॉन्च कर सकती है, Haval F7 को विश्व स्तर पर दो पेट्रोल इंजनों के साथ पेश किया जाता है। जिसमें 1.5-लीटर और 2.0-लीटर इंजन शामिल हैं।