Car Driving Tips and Tricks में आज हम बात कर रहे हैं सर्दियों के मौसम में कार ड्राइविंग के दौरान होने वाली उन परेशानियों के बारे में जिनके चलते अक्सर भारी नुकसान या बड़े हादसे हो सकते हैं। सर्दियों में कार ड्राइविंग के दौरान होने वाली परेशानियों में विंडशील्ड के ऊपर भाप का जमना सबसे आम परेशानी है जो हर कार में मिलती है।
इसलिए आज हम उन कार ड्राइविंग टिप्स को बताने जा रहे हैं जिसमें आप सर्दियों के मौसम में बिना कोई परेशानी उठाए आराम और सुरक्षा के साथ कार चलाते हुए अपना सफर पूरा कर सकते हैं।
Car AC Service
कार का एसी जितना गर्मियों के मौसम में काम आता है उतना ही सर्दियों के मौसम में भी काम आता है। अगर आप भी कार की विंडशील्ड पर जमने वाली फॉग से परेशान रहते हैं तो सर्दियों में कार चलाने से पहले अपनी कार के एसी की सर्विस करवाएं।
जब आपकी कार का एसी ठीक से काम करेगा तब विंडशील्ड पर फॉग जमने की स्थिति में आप कार के एसी को चलाकर अंदर और बाहर के तापमान को मैच करके बिना किसी विंडशील्ड पर जमने वाली फॉग को कम कर सकते हैं।
Car Window का इस्तेमाल कैसे करें
अगर आप कार की विंडशील्ड पर जमी फॉग को हटाने के लिए एयर कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप कार की खिड़कियों के सही इस्तेमाल से भी इस फॉग से छुटकारा पा सकते हैं।
जब आप ड्राइविंग करें और कार के विंडशील्ड पर फॉग जमने लगते तो अपनी कार की चारों खिड़कियों को आधा इंच तक खोल सकते हैं। आधा इंच शीशा नीचे आने के बाद कार के बाहर और अंदर का तापमान काफी हद तक एक बराबर हो जाता है जिससे कार की विंडशील्ड पर जमी भाप गायब हो जाएगी।
Car Engine भी हटा सकता है विंडशील्ड का फॉग
कार का इंजन गर्मियों के मौसम में गर्म होने पर परेशानी खड़ी करता है लेकिन सर्दियों में यही इंजन गर्म होने पर आपका मददगार भी साबित हो सकती है। दरअसल, जब आप कार ड्राइव करते हैं तो कार का इंजन गर्म होता है और जब कार लंबे समय तक चलती है तो इंजन का तापमान 90 डिग्री सेल्सियस तक होने के बाद कार की विंडशील्ड पर जमी भाव धीरे धीरे अपने आप गायब होने लगती है। मगर इसके साथ ही आपको कार के विंडशील्ड पर लगे वाइपर का इस्तेमाल भी करना होगा।
Car Windshield के ऊपर इसलिए जमती है फॉग
कार विंडशील्ड के ऊपर जमने वाली फॉग का सबसे बड़ा और प्रमुख कारण है तापमान जो सर्दियों के मौसम में काफी कम हो जाता है। कार के बाहर का तापमान कम होने और अंदर का तापमान ज्यादा होने के चलते जब ठंडी हवा कार की विंडशील्ड से टकराती है तो वह भाप बन जाती है। विंडशील्ड पर जमी भाप के चलते ड्राइवर को कार चलाने में परेशानी होती है अक्सर हादसे हो जाते हैं।