Car Care Tips in Winter: कई लोगों को सर्दियों का मौसम बेहद पसंद होता है लेकिन ठंड के मौसम में कार की माइलेज पर असर पड़ता है। सर्दियों के मौसम में Car Mileage कम हो जाती है, हम आज आपको कुछ कार केयर टिप्स के बारे में जानकारी देंगे जिनकी मदद से आप अपनी कार की माइलेज को कम होने से बचा सकते हैं।
ठंड में पार्किंग पर दें ध्यान: ठंड के मौसम में कार को खुली जगह में पार्क करने के बजाय ऐसी जगह पार्क करना चाहिए जहां यहां तो शेड हो या फिर आपके आसपास बेसमेंट पार्किंग हो तो ऐसी जगह ठीक रहती है।
खुली जगह में कार को पार्क करने से इंजन काफी ठंडा हो जाता है और इस वज़ह से इंज़न ऑयल जम जाता है जिस कारण कार स्टार्ट होने में समस्या होती है। ऐसे में इंजन जो है फ्यूल की खपत ज्यादा करता है।
बैटरी पर भी रखें नज़र: कार चलाते हैं तो आपको बैटरी का भी खास ख्याल रखना चाहिए क्योंकि यदि बैटरी डिस्चार्ज हुई तो ऐसे में कार को स्टार्ट करने में समस्या आने लगती है और फिर ऐसी स्थिति में गाड़ी फ्यूल की खपत ज्यादा करती है। गाड़ी की बैटरी को दुरुस्त रखें और नियमित रूप से बैटरी का चेकअप करवाते रहिए।
ये भी पढ़ें- Royal Enfield Meteor 350 भारत में लॉन्च, स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाएगी ये शानदार बाइक, जानें कीमत और खूबियां
इंजन ऑयल: इंजन ऑयल पर भी हमेशा ध्यान बनाए रखिए क्योंकि अगर ऑयल ज्यादा पुराना हो गया है तो इसे तुरंत चेंज करा लेना चाहिए। इंजन ऑयल अगर ज्यादा पुराना हो तो यह इंजन के लिए अच्छा नहीं माना गया है जिस वजह से Car Mileage पर भी इसका असर पड़ता है।