Two Wheeler Segment में 110 सीसी स्कूटर की लंबी रेंज मौजूद है और इस रेंज में आने वाले स्कूटर को माइलेज डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं रहे हैं इस सेगेंट में मौजूद दो स्कूटर के बारे में जो अपने डिजाइन, माइलेज और कीमत के चलते मार्केट में अच्छी सफलता हासिल कर रहे हैं।

Scooter Compare Report में आज हमारे पास है Hero Xoom 110 Vs Honda Dio जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत, माइलेज, इंजन और ब्रेकिंग सिस्टम की डिटेल जिसे पढ़ने के बाद आप अपने लिए सही विकल्प चुन सकेंगे।

Hero Xoom 110 Vs Honda Dio कीमत में अंतर

हीरो मोटोकॉर्प ने जूम स्कूटर को 68,599 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप मॉडल मे जाने पर 76,699 रुपये हो जाती है। होंडा डियो की शुरुआती कीमत 68,625 रुपये है और टॉप मॉडल में डियो की कीमत 74,626 रुपये हो जाती है। दोनों स्कूटर की कीमत के मामले में लगभग एक समान हैं।

Hero Xoom 110 Vs Honda Dio इंजन किसका बेहतर

हीरो जूम में कंपनी ने 110.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर मिलता है जो 8.161 पीएस की पावर और 8.70 पीएस का पीक टॉर्क जनरेट करता है। होंडा डियो में 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.76 पीएस की पावर और 9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के मामले में दोनों स्कूटर का इंजन लगभग समान है लेकिन पावर के मामले में जूम और पीक टॉर्क के मामले में होंडा डियो ज्यादा बेहतर दिखाई पड़ता है।

Hero Xoom 110 Vs Honda Dio माइलेज में कौन है आगे

माइलेज की बात करें तो हीरो जूम को लेकर हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि ये स्कूटर 60 किलोमीटर की माइलेज देता है। होंडा डियो की बात करें तो इसकी माइलेज 55 किलोमीटर प्रति लीटर है। इन दोनों स्कूटर की माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित की गई है और इस माइलेज के मुताबिक, हीरो जूम अपने विरोधी होंडा डियो से एक लीटर पेट्रोल पर 5 किलोमीटर ज्यादा चलता है।

Hero Xoom 110 Vs Honda Dio ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो हीरो जूम के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया गया है। होंडा डियो के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। दोनों स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम में हीरो जूम का ब्रेकिंग ज्यादा बेहतर है।

Jansatta Expert Opinion

Hero Xoom 110 Vs Honda Dio के कंपेयर में दोनों स्कूटर की कीमत और इंजन लगभग एक समान है लेकिन माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में हीरो जूम अपने विरोधी होंडा डियो से ज्यादा बेहतर है।