Car Battery वो जरूरी पार्ट होता है जिसकी जिसके बिना कार लगभग बेकार ही हो जाती है क्योंकि बैटरी से ही कार के इंजन से लेकर दूसरे फीचर्स तक ऑपरेट करने के लिए पावर मिलती है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं सर्दियों के मौसम में बैटरी के रखरखाव को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में ताकि आपको इस ठंड के सीजन में अपनी कार बैटरी को लेकर किसी तरह की परेशानी से दो चार न होना पड़े।

Car Battery Maintenance Winter Tips

Car Battery Voltage Test

सर्दियों में आप अपनी कार को बिना किसी परेशानी के चलाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपनी कार में लगी बैटरी के वोल्टेज का टेस्ट करा लेना चाहिए क्योंकि सर्दियों में अक्सर बैटरी मौसम के चलते या लंबे समय तक इस्तेमाल न करने के चलते डिस्चार्ज होकर डेड हो जाती हैं। इसलिए किसी अच्छे मैकेनिक या सर्विस सेंटर पर जाकर अपनी कार की बैटरी का वोल्टेज चेक करें। सामान्य तौर पर बैटरी का मेजरमेंट 12.6 वोल्ट से कम नहीं होना चाहिए।

Car Battery Charging System

कार बैटरी कई बार ठीक होने के बाद भी सही से काम नहीं करती उसका कारण होता है बैटरी का चार्जिंग सिस्टम जिसमें कमी या खराबी के चलते बैटरी न तो ठीक से चार्ज हो पाती है और न ज्यादा देर तक चार्ज रह पाती है। इसलिए बैटरी के मेंटनेंस में चार्जिंग सिस्टम की जांच जरूर करें या किसी अच्छे मैकेनिक को दिखाएं और उसमें किसी तरह की कमी या खराबी होने की दशा में उसे तुरंत सही करवाएं।

Car Battery Maintenance

कार बैटरी की चार्जिंग और उसका चार्जिंग जितनी जरूरी है उतनी ही जरूरी उस बैटरी का रखरखाव भी है। कार में बैटरी को लगाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिसमें बैटरी के साथ किए किए जा रहे कनेक्शन को अच्छी तरह कसा हुआ होना चाहिए और उन कनेक्टर्स में जंग या किसी तरह का कार्बन नहीं जमा होना चाहिए वरना गाड़ी स्टार्ट करने वक्त या गाड़ी उबड़ खाबड़ जगह से निकलने पर बैटरी काम करना बंद कर सकती है।

कार बैटरी को सही कनेक्शन के साथ लगाने के बाद उसकी साफ सफाई भी जरूरी है जिसमें आप घर में ही पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर उस मिश्रण से बैटरी को किसी ब्रश की सहायता से साफ कर सकते हैं। बेकिंग सोडे वाला पानी आपकी बैटरी पर जमा हर तरह की गंदगी को साफ करता है और किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है।

Car Battery Life

आमतौर पर कार की बैटरी करीब 3 साल तक ठीक काम करती है और उसके बाद उसमें परेशानियां आनी शुरू हो जाती हैं। इसलिए अगर आपकी बैटरी 3 साल या उससे ज्यादा पुरानी है तो आप उसे एक्चेंज करके नई बैटरी ले सकते हैं।