Honda Bikes Discount Offer: कम्यूटर सेग्मेंट के बाइक शौकीनों के लिए ये एक बेहद ही शानदार मौका है। प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda अपनी कम्यूटर बाइक Livo की खरीद पर इस सितंबर महीने में कई शानदार ऑफर दे रही है। आप इस बाइक को महज 1,100 रुपये के इजी डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं। इसके अलावा भी कंपनी इस बाइक के साथ कई आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

Honda Livo खरीदने के लिए आपको महज 1100 रुपये बतौर डाउन पेमेंट देना होगा। इसके अलावा कंपनी इस बाइक के फाइनेंस के लिए कोई प्रो​सेसिंग फीस भी नहीं ले रही है। बिना ब्याज के आपको मासिक किश्त की भी सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा इस बाइक पर कंपनी 7,000 रुपये का Paytm कैशबैक भी दे रही है। बाइक के साथ ज्वॉय क्लब द्वारा 2,100 रुपये का अतिरिक्त बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं।

इस बाइक में कंपनी ने 109.19 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 8.31 bhp की पावर और 9.09 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा लीवो में आपको 180 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, हाइड्रोलिक रियर सस्पेंशन मिलेगा। ये बाइक इलेक्ट्रिक और किक स्टार्ट दोनों विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है।

कंपनी ने इस बाइक में आकर्षक शॉर्प हेडलाइट के साथ डिजिटल एनलॉग स्पीडोमीटर का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें ट्यूबलेस टायर दिए गए है। सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने इस बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को शामिल किया है जो कि तेज रफ्तार में भी बाइक को संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करते हैं। ये बाइक सामान्य तौर पर 70 से 75 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 57,215 रुपये से लेकर 60,207 रुपये तक है।