Bugatti La Voiture Noire: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी बुगाटी ने अपनी 110वीं सालगिरह के मौके पर अब तक की अपनी सबसे महंगी कार Bugatti La Voiture Noire को लांच किया है। इस कार की कीमत 12.5 मिलियन डॉलर यानि लगभग 88 करोड़ रुपए है। इस कार का नाम ‘ला वॉइचर नोइर’ है। बुगाटी शुरू से ही महंगी और तेज रफ्तार कारों को पेश करने के लिए मशहूर रहा है।

कंपनी ने अपनी इस कार को जेनेवा मोटर शो में दुनिया के सामने प्रदर्शित किया है। इस कार कीमत इतनी ज्यादा है कि इतने रुपये में आप तकरीबन टेसला की 3एस मॉडल की 300 कारें खरीदी जा सकती है। कंपनी ने इस कार को 1930 में बनी बुगाटी टाइप सी-57 एससी के आधार पर तैयार किया है।

किसको मिली है चाभी: इस कार की कीमत सुनकर हर कोई हैरानी है। लेकिन ऐसा नहीं है कि इस कार के खरीदार नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार का केवल एक मॉडल बनाया गया है। इस कार को फॉक्सवैगन के पूर्व सीईओ और चेयरमैन फर्डिनेंड पीच ने खरीदा है। पीच जब फॉक्सवैगन में थें उस वक्त वो अपने मजबूत लीडरशिप के लिए जाने जाते थें।

नई Bugatti La Voiture Noire में 8 लीटर की क्षमता 16 सिलेंडर युक्त क्वाड टर्बो डब्ल्यू 16 इंजन लगाया गया है। यह इंजन कार को 1500 हॉर्स पॉवर की दमदार शक्ति प्र​दान करता है। आपको बता दें कि, ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल कंपनी ने बुगाटी चिरॉन में भी लगाया गया है जो कि दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार है। इसके अलावा इस कार में 6 टेल पाइप्स लगे हैं।