भारतीय बाजार में ऑटोमेटिक स्कूटर सेग्मेंट में Piaggio India ने अपने दो नए मॉडलों VXL और SXL को लांच किया है। यह दोनों स्कूटर्स दो अलग अलग इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध हैं, जिसमें 125cc और 150cc शामिल है। कंपनी ने इन स्कूटरों में मामूली बदलाव किया है जो कि इसके लुक को पिछले मॉडल से थोड़ा अलग बनाते हैं।
जैसा कि हमने बाताया कि, यह स्कूटर दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, तो Vespa VXL 125 की कीमत 1.10 लाख रुपये और SXL 125 की कीमत 1.14 लाख रुपये तय की गई है। इसके अलावां VXL 150 की कीमत 1.22 लाख रुपये और SXL 150 की कीमत 1.27 लाख रुपये तय की गई है। इनमें अपडेटेड LED हेडलाइट्स, डे टाइम रनिंग लाइट्स और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
जहां तक मैकेनिज्म की बात है तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है, 125 मॉडल में कंपनी ने 124.45cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया है जो कि 9.9hp की पावर और 9.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 150 मॉडल में कंपनी ने 149.5cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया है जो कि 10.5hp की पावर और 10.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
कंपनी ने इन स्कूटरों की बुकिंग शुरू कर दी है, इसे आप कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं। Piaggio India भारतीय बाजार में तेजी से अपने नेटवर्क विस्तार में लगा हुआ है और ज्यादातर शहरों में अपनी पहुंच बनाने में जुटा है।

