देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motor ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी नई स्कूटर TVS NTorq को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में लांच किया था। अब कंपनी ने एक बार फिर से इस स्कूटर की कीमत में इजाफा किया है। कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत में 910 रुपये तक का इजाफा किया है।

यह स्कूटर बाजार में कुल तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है। TVS NTorq के एंट्री लेवल ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 66,885 रुपये, डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 70,885 रुपये और टॉप रेस एडिशन की कीमत 73,365 रुपये तय की गई है। कंपनी ने इन कीमतों को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिया है। कंपनी ने बीते मार्च महीने में इस स्कूटर को नए अपडेटेड इंजन के साथ बाजार में लांच किया था।

BS6 NTorq में कंपनी ने 124.8 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, जो कि 9.1 bhp की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि पिछले BS4 मॉडल की तुलना में इस स्कूटर का इंजन पावर ऑउटपुट 0.1 bhp कम हुआ है, जो कि बहुत ही मामूली है। कंपनी ने इसमें पहले की तरह CVT तकनीक का प्रयोग किया है, इसके अलावां इसमें फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है, जो कि स्कूटर के परफॉर्मेंस और माइलेज को बेहतर बनाता है।

कंपनी ने इस स्कूटर में 5.8 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया है, जो कि पहले महज 5 लीटर ही था। इस स्कूटर का कुल वजन 118 किलोग्राम है। इस स्कूटर के अलावां कंपनी ने अपनी रेडिऑन और स्पोर्ट बाइक की कीमत में भी इजाफा किया है। इन बाइक्स की कीमत में महज 750 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके अलावा कंपनी ने XL100 मोपेड के लिए नए “बाय नॉउ पे लेटर” प्रोग्राम को भी शुरू किया है, जिसमें EMI 6 महीने के बाद शुरू होती है।