भारत में सुजुकी मोटरसाइकिल की कुछ डीलरशिप ने लोकप्रिय बाइक Suzuki Gixxer 250 and Gixxer SF 250 के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। बता दें, इन मोटरसाइकिल को अभी देश में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाना बाकी है। अगर आप भी इन बाइक्स को खरीदना चाहते हैं, तो डीलरशिप जाकर अपनी पसंदीदा बाइक को 5,000 रुपये में बुक कर सकते हैं।
बता दें, वर्तमान बीएस4 मॉडल में 249cc का सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 26.1 पीएस की पावर और 22.6 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। यह मोटर 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं अपडेट किए गए मॉडल में इंजन, आउटपुट, और फीचर्स में कोई परिवर्तन मिलेगा या नहीं इस बात की कोई जानकारी नहीं है।
कीमत की बात करें तो अपडेटेड बाइक्स की कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में लगभग 5,000 से 8,000 रुपये ज्यादा होगी। रिकॉर्ड के लिए वर्तमान में बीएस4 Gixxer 250 की कीमत 1.59 लाख रुपये और Gixxer SF 250 की कीमत 1.70 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है।फिलहाल डीलरशिप पर अभी इन बाइक्स का आना बाकी है,और इनकी डिलीवरी मार्च के अंत तक शुरू की जा सकती है।
बता दें, देश में 1 अप्रैल 2020 से नए उत्सर्जन मानक लागू होने जा रहे हैं, जिसके चलते सभी वाहन कंपनियां बीएस4 वाहनों के स्टॉक को खाली करने में व्यस्त हैं। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में भारत में 8.35 लाख के करीब बीएस 4 यूनिट हैं, जिनकी कीमत करीब 4,600 करोड़ रुपये है। बता दें, भारत में Suzuki ने अपनी Hayabusa को भी बंद कर दिया है। Suzuki Hayabusa का सफर अब तक किसी भी बाइक के लिए मार्केट में सबसे लंबा सफर रहा है। भारत में इस बाइक को धूम बाइक के नाम से जाना जाता था।