BS-6 Royal Enfiled Classic 350 : देश की परर्फोमेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield नए मानकों के अनुरुप भारत में अपनी सभी बाइक्स को अपडेट कर रही है, और कंपनी की अपडेटेड बाइक्स की सूची में सबसे पहला नाम Classic 350 का है। क्लासिक 350 को कंपनी ने BS6 इंजन से अपडेट कर दिया है। हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।, लेकिन रिपोर्टस के मुताबिक अपडेटेड बाइक्स को डीलरों के पास पहुंचा दिया गया है।

BS6 Classic 350 में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में किया गया है, इसके अलावा नई पेंट स्कीम,टैंक पर नई बैजिंग और अलॉय व्हील भी नए दिए जाएंगे। भारत में इस समय BS4 Classic 350 की कीमत 1.53 लाख रुपये रखी गई है, ऐसे में उम्मीद है कि बीएस 6 से अपडेट मिलने के बाद इसकी कीमत 10 से 20 हजार रुपये बढ़ाई जा सकती है।

बता दें,कंपनी अपनी नई जेनरेशन Classic 350 पर भी काम कर रही है, जिसे 2020 के मिड तक लॉन्च किया जा सकता है। 2020 क्लासिक 350 को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। वहीं कंपनी अब भारत में 250cc सेगमेंट में  भी जल्द एंट्री कर सकती है।

इंडियन ऑटो ब्लॉग में छपी रिपोर्ट के अनुसार, नई 250cc बाइक का नाम ‘Royal Enfield Hunter’ रखा जा सकता है। हालांकि इसके बॉडी स्टाइल और डिस्प्लेसमेंट के बारे में अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी। लेकिन इस बाइक को नए J मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा सकता है। जो आने वाले समय में बुलेट, क्लासिक और थंडरबर्ड में भी इस्तेमाल किया जाएगा।