BS6 Jeep Compass: जीप इंडिया ने भारत में अपनी लोकप्रिय एसयूवी कम्पास के BS6 वर्जन को लॉन्च कर दिया है। नई जीप कम्पास की कीमत 16.49 लाख रुपये से लेकर 24.99 लाख रुपये के बीच तय की गई है। बता दें, ये कीमतें पुराने BS4 मॉडल के मुकाबले करीब 89,000 रुपये से अधिक है। वहीं बीएस6 कम्पास के डीजल वैरिएंट की कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि बीएस 4 मॉडल से करीब 1.38 लाख रुपये ज्यादा है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कम्पास के एंट्री-लेवल स्पोर्ट वेरिएंट को भी बंद कर दिया है। जिसके कारण में कीमत में अधिक इजाफा देखा जा रहा है।
Sports Plus Variant: बीएस6 जीप कम्पास रेंज में अब एंट्री-लेवल वेरिएंट अब स्पोर्ट प्लस होगा जो फुली लोडेड है। इस वैरिएंट में 16 इंच के अलॉय व्हील, पावर एडजस्टेबल विंग मिरर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सुरक्षा के माध्यम से दो एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक,ट्रैक्शन कंट्रोल और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक शामिल हैं। हालांकि पहले की तरह स्पोर्ट प्लस में 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता जो 163hp की पावर प्रदान करता है, इसके साथ ही इसमें 173hp की पावर के साथ 2.0-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है। दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को स्टैंडर्ड रखा गया है।
Longitude Variant: स्पोर्ट प्लस के फीचर्स के साथ कंपास लॉन्गिट्यूड में 17 इंच के अलॉय, पावर-फोल्डिंग विंग मिरर, एक पार्किंग कैमरा, कीलेस एंट्री और गो, और फ्रंट और रियर फॉग लैंप मिलते हैं। यह वेरिएंट केवल डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है लेकिन इसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प के रूप में मिलता है। कम्पास डीजल-ऑटोमैटिक्स में 4 व्हील ड्राइव, ट्रैक्शन सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भ दिए गए हैं। वहीं कंपास लॉन्गिट्यूड प्लस 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक, डीजल-मैनुअल और डीजल-ऑटोमैटिक के साथ 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल में भी उपलब्ध हैं। इस वैरिएंट में रूफ रेल, बी-एक्सनॉन एचआईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल और लेदर सीट जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
Limited Variant: रेंज-टॉपिंग वैरिएंट लिमिटेड प्लस की बात करें तो इसमें लॉन्गिट्यूड प्लस के समान ही इंजन विकल्प दिए गए हैं, इसके अलावा चार एयरबैग, एक पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी टेल-लाइट, ड्यूल-टोन रंग, 18 इंच के अलॉय व्हील, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और वाइपर, लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो-डिमिंग रियर-व्यू मिरर, 8-वे पॉवर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 8.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।