Honda X-Blade Price Hike: जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट बाइक Honda X-Blade को नए BS6 इंजन के साथ लांच किया था। अब कंपनी ने इस बाइक की कीमत में बहुत ही मामूली इजाफा किया है। नई Honda X-Blade के डुअल डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 110,968 रुपये तय की गई है और सिंगल डिस्क वैरिएंट की कीमत 106,687 रुपये तय की गई है। कंपनी ने बाइक्स की कीमत में महज 576 रुपये की बढ़ोत्तरी की है।
इस बाइक की कीमत में बढ़ोत्तरी के अलावां अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में कंपनी ने पहले की ही तरह 160 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 13.67 bhp की पावर और 14.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इसके अलावां इस बाइक में प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन तकनीक को भी शामिल किया गया है, जो कि 8 सेंसर की मदद से बाइक में फ्यूल और एयर के मिक्सचर के संतुलन को बनाए रखता है।
नई Honda X-Blade में कंपनी ने अपने पारंपरिक होंडा इको टेक्नोलॉजी (HET) का भी प्रयोग किया है, जो कि बाइक के वाइब्रेशन को कम से कम रखता है। जहां तक फीचर्स की बात है तो इस बाइक में कंपनी ने नया इंजन स्टार्ट स्टाप स्वीच को शामिल किया गया है। इसके अलावां हजार्ड लैंप, डिजिटल इंस्टूमेंट कंसोल दिया गया है जिसमें गियर पोजिशन से लेकर बाइक की सर्विसिंग तक की जानकारी मिलती है।
यह बाइक भारतीय बाजार में स्पोर्ट बाइक लवर्स के बीच खासी मशहूर है और सीधे तौर पर Hero Xtreme और Bajaj Pulsar जैसी बाइक्स को टक्कर देती है। इसके अलावां इस बाइक के फीचर अपने सेग्मेंट में काफी यूनिक हैं जो कि युवाओं के बीच इसे और भी लोकप्रिय बनाती है।