BS6 Honda Jazz: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda ने हाल ही में अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नई BS6 Honda Jazz के टीजर की पहली तस्वीर को जारी किया था। अब कंपनी ने इसकी तस्वीर को थोड़ा और भी स्पष्ट रूप में पेश किया है। जिसमें दिख रहा है कि नई प्रीमियम हैचबैक कार में कंपनी LED हेडलैंप का प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा इस कार में कंपनी अन्य भी अपडेटेड फीचर्स को शामिल करेगी।
इस टीजर में नई BS6 Honda Jazz की तस्वीर साफ नहीं हो सकी है, जानकारों का मानना है कि कंपनी इस कार में इंजन अपडेट के अलावा डिजाइन में भी बदलाव कर सकती है। हालांकि यह कार अपने पिछले मॉडल के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ पेश करेगी।
इस कार में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का i-VTEC पेट्रोल और 1.5 लीटर की क्षमता का i-DTEC डीजल इंजन का प्रयोग किया जा सकता है। इसका पेट्रोल इंजन 89 bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका डीजल इंजन 98 bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और CVT ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है।
नए हेडलैंप के साथ ही कंपनी इसमें अपडेटेड डे टाइम रनिंग लाइट्स और फ्रंट ग्रिल का प्रयोग किया है। हालांकि इसका एलॉय व्हील पहले जैसा ही लग रहा है। जानकारों का मानना है कि कंपनी इसके इंटीरियर में बड़े बदलाव कर सकती है। इसमें ट्च पैड एयर कॉन कंट्रोल और डैशबोर्ड इत्यादि में भी बदलाव किए जा सकते हैं।
जहां तक सेफ्टी फीचर्स की बात है तो इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रियर पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया जाएगा। भारतीय बाजार में लांच होने के बाद यह कार सीधे तौर पर Maruti Baleno को टक्कर देगी।
नए अपडेटेड इंजन और फीचर्स के बाद इस कार की कीमत में इजाफा हो सकता है। मौजूदा मॉडल की कीमत भारतीय बाजार में 7.45 लाख रुपये से लेकर 9.4 लाख रुपये के बीच है। कंपनी जल्द ही बाजार में अपनी WR-V कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी नए अपडेटेड इंजन के साथ लांच करेगी।