Bike Discount: Kawasaki Versys 1000: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी भारतीय बाजार में अपने बाइकों की बिक्री को बेहतर बनाने के लिए आए दिन डिस्काउंट ऑफर करती रहती है। इस बार कंपनी ने डिस्काउंट ऑफ द ईयर के तर्ज पर ग्राहकों के लिए बेहद ही शानदार मौका लेकर आया है। कावासाकी के मुंबई बेस्ड डीलरशिप ने Kawasaki Versys 1000 पर तकरीबन 6 लाख रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया है।
हाल ही में कंपनी ने कावासाकी वर्सेस 1000 को भारतीय बाजार में लांच किया है। अब ये डीलरशिप अपने कावासाकी 650 के पुराने ग्राहकों के लिए ये ऑफर लेकर आई है। इसके अनुसार पुराने Kawasaki Versys 650 के 2017 मॉडल पर कंपनी 80 प्रतिशत का एक्सचेंज डिस्काउंट और कावासाकी वर्सेस 650 के 2018 मॉडल पर 90 प्रतिशत का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा कावासाकी वर्सेस 650 के 2016 मॉडल के एक्सचेंज पर 70 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है।
यदि आपके पास कावासाकी 650 का 2018 मॉडल है और आप इसे नए कावासाकी वर्सेस 1000 से एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आपको अपनी बाइक का कुल 90 प्रतिशत कीमत बतौर छूट मिलेगा। इस समय 2018 मॉडल कावासाकी वर्सेस 650 की कीमत 6.69 लाख रुपये है। इसके अनुसार आप तकरीबन 6 लाख रुपये का छूट नई कावासाकी वर्सेस 1000 की खरीद पर पा सकते हैं।
किसी बाइक पर इतनी बड़ी रकम की छूट पहली बार दी जा रही है। इस कीमत में आप होंडा अमेज का एंट्री लेवल वैरिएंट भी खरीद सकते हैं। कावासाकी वर्सेस 1000 को कंपनी ने भारतीय बाजार में 10.69 लाख रुपये की कीमत के साथ लांच किया है। इस बाइक में कंपनी ने 1043 सीसी की क्षमता का इनलाइन 4 सिलेंडर युक्त इंजन प्रयोग किया है। जो कि 120 एचपी की पॉवर और 102 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।