भारत में पिछले साल दिसंबर में सबसे ज्यादा बिकीं बाइकों के आंकड़ें सामने आए हैं। लिस्ट में पहले नंबर हीरो स्पलेंडर है, जिसकी दिसंबर महीना के भीतर देशभर के विभिन्न हिस्सों में 1,78,411 यूनिट्स बिकीं। लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी हीरो की बाइक है। रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर में देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो एचएफ डिलक्स रही। इसकी 1,65,321 यूनिट्स देशभर के शोरूम में बिकीं। वहीं बाजार में धीरे-धीरे तेजी से ऊपर आ रही रही पैशन नंबर आठ पर रही जिसकी 29,614 यूनिट्स दिसंबर में बिकीं। बेस्ट सेलिंग टॉप टेन बाइकों की लिस्ट में स्पलेंडर, एचएफ डिलक्स और पैशन के अलावा बजाज ऑटो लिमिटेड की प्लाटिना, पल्सर, CT100 भी शामिल हैं। कंपनी की बाइकें इस मामले में क्रमश: 3, 4 और 7वें नंबर पर रहीं।
आमतौर पर साल का आखिरी महीना होने की वजह से मार्केट डाउन रहती है मगर इस महीने में बजाज की बाइके खूब बिकीं। दिसंबर में बजाज की 58,474 यूनिट्स बिकीं। वहीं 56,737 यूनिट्स के साथ पल्सर चौथे पायदान पर रही। सातवें नंबर पर बजाज की CT100 रही जिसकी 30,743 यूनिट्स बिकीं। रिपोर्ट में बताया गया कि दिसंबर महीना में बाइक ब्रिकी की ग्रोथ रेट में रिकॉर्ड 31 फीसदी का उछाल आया। साल 2017 में विभिन्न कंपनियों की जहां 2,28,762 यूनिट्स बिकीं वहीं 2018 में इसमें उछाल आया और आंकड़ा 2,98,855 जा पहुंचा।
गौरतलब है लिस्ट में पांचवें नंबर पर होंडा सीबी शाइन रही जिसकी 49,468 यूनिट्स बिकीं। हालांकि बाइक ब्रिकी के मामले में जिसने सबसे ज्यादा चौंकाया वह Royal Enfield Classic 350 बाइक, जिसकी 34,325 यूनिट्स बिकीं। कंपनी की 650 CC की बाइकों ने तो आते ही बाइक मार्केट में एक बड़े वर्ग को अपने ओर आकर्षित किया।
यहां देखें दिसंबर, 2018 में सबसे ज्यादा बिकीं बाइकों की लिस्ट-
1)- हीरो स्पलेंडर – 1,78,411
2)- हीरो एचएफ डिलक्स – 1,65,321
3)- बजाज पिलाटिना – 58,474
4)- बजाज पल्सर – 56,737
5)- होंडा सीबी शाइन – 49, 468
6)- RE C350 – 34,325
7)- बजाज CT100 – 30,743
8)- पैशन – 29,614
9)- TVS अपाचे – 26,338
10)- हीरो ग्लेमर – 25,377