Benelli की बाइक्स के शौकीनों के लिए ये बहुत शानदार मौका है। बेनेली इंडिया ने अपनी दो बाइक्स Benelli TNT 300 और 302R के दाम में भारी कटौती की है। Benelli TNT 300 की कीमत में कंपनी ने 51,000 रुपये की कटौती की है। वहीं 302R का दाम 60,000 रुपये कम हो गया है।

कंपनी का कहना है कि इन बाइक्स के प्रोडक्शन कॉस्ट में कमी आने के कारण इनकी कीमत कम की गई है। कीमतों में इस भारी कटौती के बाद TNT 300 की कीमत 2.99 लाख रुपये और 302R की कीमत 3.10 लाख रुपये एक्सशोरूम हो गई है। कंपनी को उम्मीद है कि दाम किए जाने के बाद इनकी बिक्री बढ़ेगी।

बता दें कि, Benelli ने भारतीय बाजार में सबसे पहली बार अपनी TNT 300 को लांच किया था। इसके बाद जुलाई 2017 में कंपनी ने अपनी दूसरी बाइक 302R को लांच किया था। ये दोनों बाइक्स भारतीय बाजार में कंपनी की तरफ से एंट्री लेवल बाइक्स हैं।

दोनों बाइक्स में कंपनी ने 300 सीसी की क्षमता का ट्वीन सिलिंडर युक्त, 4 स्ट्रोक DOHC वॉटर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 38.26 Bhp की पावर और 26.5 Nm का टॉर्क प्रदान करते हैं। इन बाइक्स में कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है। इसके अलावा दोनों बाइक्स में कंपनी ने डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है।