Avan Trend E Electric Scooter Price, Features: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ग्राहकों की इसी रूचि को ध्यान में रखते हुए देश की वाहन निर्माता कंपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने में लगी हैं। इसी क्रम में महाराष्ट्र बेस्ड वाहन निर्माता कंपनी ‘Avan Motors’ ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Trend E लॉन्च किया है। इस स्कूटर को सिंगल और डबल दो अलग अलग बैटरी विकल्पों के साथ बाजार में उतारा गया है। सिंगल बैटरी वैरिएंट की कीमत 56,900 रुपये और डबल बैटरी वेरियंट की कीमत 81,269 रुपये तय की गई है।

कंपनी ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन अलग अलग रंगों के साथ बाजार में उतारा है, जिसमें रेड-ब्लैक, ब्लैक-रेड, वाइट-ब्लू शामिल हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि Avan Trend E को दो अलग अलग ​बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसका डबल बैटरी वैरिएंट फुल चार्ज होने के बाद 110 किलोमीटर तक का सफर कर सकता है। वहीं इसका सिंगल बैटरी वैरिएंट सिंगल चार्ज पर 60 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगा।

इस स्कूटर में कंपनी ने लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग किया है जो कि फुल चार्ज होने के लिए 2 से 4 घंटे तक का समय लेती है। इसके अलावा इस स्कूटर की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस स्कूटर के अगले ​पहिए में डिस्क और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इसमें 16-इंच का एलॉय व्हील बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है।

नये Avan Trend E के फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलेस्कोपिक सस्पेंशन का प्रयेाग किया गया है वहीं इसके पिछले हिस्से में कंपनी ने स्प्रिंग सस्पेंशन का प्रयोग किया है। इस स्कूटर में ड्राइविंग के दौरान सुविधा का भी पूरा ख्याल रखा गया है। स्कूटर के रियर सीट पर एक बैक रेस्ट भी लगाया गया है जो कि पिछे बैठने वाले यात्री के कमर को सपोर्ट करेगा।

इसके अलावा इसमें सीट के अंदर स्टोरेज स्पेश भी दिया गया है जिसमें आप अपने जरूरत के सामान रख सकते हैं। इस स्कूटर में ‘स्मार्ट की’ फीचर दिया गया है जिससे आप आसानी से अपने स्कूटर को लॉक भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि, ये नया स्कूटर कंपनी की तरफ से पेश किया जाने वाले तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इससे पहले कंपनी भारतीय बाजार में Xero और Xero+ को उतार चुकी है।