लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी ऑडी ने सोमवार को पेट्रोल से चलने वाली सेडान ए-6 मैट्रिक्स 35 टीएफएसआई बाजार में उतारी है। इसकी दिल्ली के शोरूम पर कीमत 52.75 लाख रुपए है। कंपनी ने नई ए6 कार में अधिकतर चीजें पुरानी ए6 कार जैसी ही रखी हैं, हालांकि कई बदलाव भी किए गए। जैसे कि कार में कंपनी के मशहूर Audi Matrix एलईडी हेडलैंप्स लगाए गए हैं।

कार में स्पोक एलॉय व्हील, मनोरंजन के लिए 8 इंच का टचस्क्रीम इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 14 Bose स्पीकर दिए गए हैं। कार के आगे की तरफ डायनामिक टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। इसके अलावा कार में एयरबैग्स, एडेप्टिव एयर सस्पेंशन, गेस्चर क्रंटोल जैसी सुविधा दी गई है। कंपनी की योजना अगले साल की पहली तिमाही तक भारत में अपने सभी मौजूदा मॉडलों का पेट्रोल संस्करण पेश करने की है। कंपनी के इस नए मॉडल में कई नए फीचर जैसे कि 7 लेवल स्पीड ट्रांसमिशन और एक आधुनिक इंफोटेनमेंट प्रणाली लगाई गई है।

कंपनी के भारतीय परिचालन प्रमुख जो किंग ने एक बयान में कहा कि इस कार के साथ हम भारत में स्मार्ट लक्जरी कार चाहने वालों तक पहुंच बनाना चाहते हैं और उन ग्राहकों की भी मांग पूरी करना चाहते हैं जो पेट्रोल संस्करण में ढेर सारे फीचरों से लैस कार चाहते हैं। नई कार केवल 7.9 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। कार में 1.8 लीटर का TFSI दिया गया है, जो 190 बीएचपी पावर और 320Nm का टॉर्क पैदा करता है। कार में दिए गए ऑडी ड्राइव सलेक्ट फीचर की सहायता से ड्राइवर 5 ड्राइविंग मोड चुन सकता है।