जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी भारत के घरेलू मार्केट में अपनी नई प्रीमियम फ्लैगशिप सेडान ऑडी ए8 एल (Audi A8 L) को बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है। मगर कंपनी ने इसके लॉन्च से पहले प्री बुकिंग को 5 अप्रैल 2022 से शुरू कर दिया है।
कंपनी इस लग्जरी कार को नए अपडेटेड इंजन और नए प्रीमियम फीचर्स के साथ मार्केट में उतारने वाली है। इस कार की प्री बुकिंग के लिए कंपनी ने बुकिंग अमाउंट 10 लाख रुपये तय किया है।
ऑडी ए8 एल को कंपनी ने एकदम नए डिजाइन और स्पोर्टी डिजाइन के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला बनाया है जो अपनी कीमत के मुताबिक ही लग्जरी का फील देती है।
ऑडी ए8 एल के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस फ्लैगशिप सेडान में 3.0 लीटर का टीएफएसआई इंजन दिया है जिसके साथ 48 वी माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी लगाया गया है। यह सिस्टम 340 एचपी की पावर और 540 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ऑडी ए8 एल में कंपनी ने आराम को तरजीह देते हुए इस लग्जरी सेडान की पिछली सीट पर एक रिक्लाइनर और फुट मसाजर दिया है। इन दोनों लग्जरी फीचर्स के चलते पिछली सीट पर बैठने वाले यात्री को यात्रा के दौरान शरीर को आराम देने के साथ फुट मसाज का फीचर मिलेगा।
(ये भी पढ़ें– Volkswagen Taigun को कंपनी ने किया अपडेट, जानें इस मिड साइज एसयूवी के नए इंजन, फीचर्स और नई कीमतों की पूरी डिटेल)
इसके अलावा कंपनी ने इस ऑडी ए8 एल में एनिमेटेड प्रोजेक्शंस के साथ डिजिटल मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट और क्वाट्रो ऑल व्हील ड्राइव के अलावा प्रिडिक्टिव एयर सस्पेंशन को भी जोड़ा है।
(ये भी पढ़ें– Venue से लेकर Alcazar तक Hyundai की इन पॉपुलर SUV को खरीदना हुआ महंगा, जानें नई कीमतों की पूरी डिटेल)
ऑडी ए8 एल के दूसरे फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 10.1 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है। जिसके साथ 23 स्पीकर बैंक एंड ओलुफसेन साउंड सिस्टम को जोड़ा गया है।
साथ ही कंपनी ने इसमें 10.1 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया है जिसके साथ हेड अप डिस्प्ले का विकल्प भी दिया गया है। इन सबके अलावा कार में 8.6 इंच का टचस्क्रीन भी दिया गया है।
ऑडी ए8 एल के इंजन की बात करें तो कंपनी इसे 3.0 लीटर टर्बो वी6 पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में उतार रही है। कंपनी ने इस कार के फ्रंट में डिजिटल मैट्रिक्स एलईडी हैडलैंप लगाया है जिसके साथ रियर साइड में एस स्प्लिट डिजिटल ओएलईडी टेल लैंप को लगाया गया है।