Audi A3 Price Cut: जर्मनी की प्रमुख लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी भारतीय बाजार में अपने लग्जरी सिडान कार Audi A3 के 5 साल पूरे होने के मौके पर ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने इस बेहतरीन सिडान कार की कीमत में 5 लाख रुपये की कटौती कर दी है। अब इस कार की कीमत महज 28.99 लाख रुपये हो गई है।
बता दें कि, ये कीमत कंपनी ने Audi A3 35 TFSI प्रीमियम प्लस पेट्रोल वैरिएंट के लिए तय की गई है। वहीं इसके डीजल 35 TDI प्रीमियम प्लस वैरिएंट की कीमत 34.93 लाख रुपये है। सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने भले ही कार की कीमत में 5 लाख रुपये की कटौती की हो, लेकिन इसके फीचर्स, डिजाइन या फिर अन्य तकनीकी क्षेत्रों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
Audi A3 में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। इसमें पैनारोमिक सनरूफ, Audi फोन बॉक्स वायरलेस चार्जिंग, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, 7 इंच ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, LED पुडल लाइट्स, कंपनी ने इस कार में S लाइन फ्रंट और रियर बम्पर, साइड स्कर्ट, S लाइन ग्रिल, रियर डिफ्यूजर और क्रोम एग्जॉस्ट पाइप्स को शामिल किया है।
इस कार में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त TDI डीजल इंजन का प्रयोग किया है जो कि कार को 141 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का TFSI पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है जो कि 148 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स और पेट्रोल वैरिएंट में 7 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है।
