Honda Cars Discount Offer: अक्षय तृतीया का विशेष धार्मिक महत्व होता है। विशेषकर खरीदारी के लिए इसे काफी शुभ समय माना जाता है। इस बार अक्षय तृतीया पर पांच ग्रह सूर्य, शुक्र, चंद्र और राहू केतु अपनी उच्च राशियों में प्रवेश करेंगे, ऐसा संयोग 16 वर्षों के बाद बन रहा है। इस मौके पर आप अपने घर नए वाहन भी ला सकते हैं। Honda अपने वाहनों पर इस मई महीने में 1 लाख रुपये तक की भारी छूट दे रही है। तो आइये जानते हैं कि किन कारों पर कितनी छूट मिल रही है।

Honda Amaze: होंडा की लोकप्रिय सिडान कार अमेज कंपनी की तरफ से बेची जाने वाली बेस्ट सेलिंग सिडान कार है। कंपनी इस कार की खरीद पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा चौथे और पांचवे साल के लिए कंपनी एक्सटेंडेड वारंटी भी प्रदान कर रही है।

Honda Jazz: कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार होंडा जैज की खरीद पर आप 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 25,000 रुपये का मुफ्त इंश्योरेंस शामिल है। प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में ये कार काफी मशहूर है।

Honda WRV: होंडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी WRV पर भी कंपनी बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार की खरीद पर आप 40,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। इसमें 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 25,000 रुपये का मुफ्त इंश्योरेंस शामिल है।

Honda City: होंडा सिटी के शौकीनों के लिए ये बेहद ही शानदार मौका है। कंपनी इस कार की खरीद पर पूरे 52,000 रुपये का लाभ दे रही है। इसमें कंपनी पहले साल का 32,000 रुपये का इंश्योरेंस और 20,000 रुपये एक्सचेंज बोनस दे रही है।

Honda BRV: कंपनी सबसे बड़ा डिस्काउंट अपनी एसयूवी BRV की खरीद पर दे रही है। इस एसयूवी की खरीद पर आप पूरे 1 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके साथ कंपनी
33,500 रुपये का इंश्योरेंस, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 16,500 रुपये के एक्सेसरीज दे रही है।

नोट: ये सभी ऑफर  Honda की आधिकारिक वेबसाइट पर दी हुई जानकारी के अनुसार दिए गए हैं। अलग अलग लोकेशन और डीलरशिप के अनुसार इनमें भिन्नता हो सकती है। इसलिए एक बार अपने नजदीकी डीलर्स से संपर्क जरूर करें।