Ajay Devgn’s Car Collection: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन कार कार प्रेम किसी से छिपा नहीं है। उनके गैराज में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें शामिल हैं। अब उनकी कारों की फेहरिस्त में एक और नाम Rolls-Royce Cullinan भी शामिल हो गया है। ये देश की सबसे महंगी सुपर लग्जरी एसयूवी है। अजय देवगन ने हाल में ही इस एसयूवी को खरीदा है, जिसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Rolls-Royce Cullinan कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली पहली एसयूवी है और ये कंपनी की दूसरी सबसे महंगी गाड़ी भी है। अजय देवगन की ये एसयूवी गहरे नीले रंग की है। इस एसयूवी में कस्टमाइजेशन की भी सुविधा उपलब्ध है। इसे फोर सीटर या फाइव सीटर में कस्टमाइज भी किया जा सकता है। अजय ने इस एसयूवी के लिए कई महीने पहले ऑर्डर दिया था, जिससे इसे उनके अनुसार कस्टमाइज किया जा सके।
इस एसयूवी का इंजन काफी पावरफुल है। इसमें कंपनी ने 6.8 लीटर की क्षमता का V12 पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 560 bhp की पावर और 850 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। चूकिं ये एसयूवी आकार में काफी बड़ी है इसलिए इसमें ऑल व्हील स्टीयरिंग सिस्टम दिया गया है जो कि इसके टर्निंग रेडियस को कम करता है।
Rolls-Royce Cullinan महज 5 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 249 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसमें एयर सस्पेंशन, 360 डिग्री कैमरा, बर्ड आई एंगल जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि पार्किंग के दौरान ड्राइव करने वाले को सुविधा प्रदान करते हैं। इस एसयूवी के अलावा अजय देवगन के गैराज में Audi Q7, Mini Cooper, BMW 5 Series और Volvo XC90 जैसी कारें भी मौजूद हैं। इसके अलावा उन्होनें देश की पहली Maserati Quattroporte भी खरीदी है।