Porsche 911 Car Challan: नए मोटर व्हीकल एक्ट के पारित होने के बाद गुजरात के अहमदाबाद में अब तक सबसे बड़ा चालान कटा है। यहां ट्रैफिक पुलिस ने एक पोर्श कार (Porsche-911 Car) मालिक का 27.68 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस के रुटिन चेकिंग के दौरान जब पोर्श चालक को रोका तो पता चला कि उनके पास कार के डॉक्यूमेंट्स नहीं है और गाड़ी में नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

अहमदाबाद आरटीओ ने काटा चालान: गुजरात की राजधानी में एक पोर्श 911 स्पोर्ट्स कार के मालिक पर कार के वैलिड दस्तावेजों को नहीं दिखा पाने के कारण आरटीओ ने उसपर ब्याज और जुर्माना लगाते हुए 27.68 लाख रुपए का चालान काटा है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। अहमदाबाद क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) को पैसा देने के बाद, कार मालिक रंजीत देसाई ने मंगलवार को शहर की यातायात पुलिस द्वारा ज़ब्त कार को वापस ले लिया।

Hindi News Today, 9 January 2020 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी: अहमदाबाद यातायात पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर आरटीओ रसीद की फोटो शेयर की और दावा किया कि 27.68 लाख रुपये का जुर्माना भारत में अब तक का सबसे अधिक जुर्माना है। यातायात पुलिस ने बुधवार को ट्वीट किया, “आरटीओ ने Porsche कार पर कुल 27.68 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है, जिसे अहमदाबाद ट्रैफिक वेस्ट पुलिस ने नियमित जांच के दौरान हिरासत में लिया था।

पहले भी कटे हैं महंगे चालान: बता दें कि नए मोटर व्हीकल नियम लागू होने के बाद ये पहली बार नहीं है, जब इस तरह का भारी भरकम चालान वसूल किया गया हो। इससे पहले गुजरात में ही इसी कंपनी की एक कर पर जुर्माना लगाया गया था। साथ ही देश के अलग-अलग जगहों कई ऐसे किस्से सामने आये है, जहां चालान की रकम गाड़ी की कीमत से ज्यादा है।