अपने सुरक्षा वाहनों के लिए खास पहचान रखने वाली कंपनी AddaArmor ने एक नई एसयूवी कार पेश की है, जिसे AddArmor Escalade नाम दिया गया है। इस गाड़ी की खास बात ये है कि यह गाड़ी अपने ग्राहकों को बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करती है। बता दें कि यह कार बैलेस्टिक हमले और विस्फोट से पूरी तरह से सुरक्षित है। इस कार की बॉडी और शीशे एके-47 की गोली को भी बेअसर कर सकती है। इतना ही नहीं इस कार के अन्य सुरक्षा फीचर्स में काउंटर अटैक साउंड कैनन, इलेक्ट्रिक शॉक डूर हैंडल्स, पेपर स्प्रे डिस्पेंसर, बैरिकेड तोड़ने वाले बंपर, बंदूक छिपाने की खूफिया जगह, नाइट विजन, सैटेलाइट कम्यूनिकेशन सिस्टम, 360 डिग्री नाइट विजन कैमरे और स्मोक स्क्रीन सिस्टम भी शामिल है।

AddArmor Escalade (European B6 Level armouring) में खास 2 इंच मोटे बैलेस्टिक शीशे का इस्तेमाल किया गया है। यह शीशा पॉलीकार्बोनेट की बहुत सारी परतों से मिलकर तैयार किया गया है। यह शीशा काफी मजबूत है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 0.8 इंच मोटा शीशा 9 एमएम और .44 मैग्नम राउंड की गोली को भी बेअसर कर सकता है। इसके साथ ही यह ग्लास किसी नुकीले हथियार या बैट आदि के हमले को भी काफी देर तक रोक सकता है। इस कार में इंजीनियरिंग का भी बेहतरीन कमाल देखने को मिलेगा। इस कार में ड्यूल बैटरी और ईसीयू का इस्तेमाल किया गया है ताकि किसी भी हालात में महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम ऑनलाइन रहें।

सुरक्षा के साथ ही इस कार में लग्जरी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। कार के इंटीरियर की बात करें तो कार को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे कार काफी स्पेसियस लगती है। कार में कलर शिफ्ट करने वाली एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है। कार में 32 इंच का स्मार्ट टीवी, 360 डिग्री का कैमरा सिस्टम, वाई-फाई, डायरेक्ट टीवी, एप्पल टीवी और एचबीओ की सुविधा भी दी गई है। कार में सोनी कंपनी का सराउंड सिस्टम एएम-एफएम रेडियो, सीडी-डीवीडी और आईपॉड/आईफोन मीडिया कंपैटिबिलिटी की सुविधा भी दी गई है।