Rajkummar Rao Harley-Davidson Bike: बॉलीवुड और Harley-Davidson का बहुत पुरान नाता है, इस बार हार्ले के परिवार में एक नया सदस्य जुड़ा है। सिनेमा के रूपहले पर्दे पर अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके मशहूर अभिनेता राजकुमार राव ने हार्ले डेविडसन की बेहतरीन बाइक Fat Bob खरीदी है। कंपनी ने सोशट नेटवर्किंग साइट ट्ववीटर पर इसकी एक तस्वीर भी साझा की है।

बता दें कि राजकुमार राव ने जो Harley-Davidson का Fat Bob मॉडल खरीदा है उसकी कीमत 14.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने इसके नए मॉडल को भारतीय बाजार में वर्ष 2017 में पेश किया था। पिछले मॉडल के मुकाबले ये और भी ज्यादा एग्रेसिव लुक के साथ पेश की गई है। राजकुमार राव ने इसके लेटेस्ट मॉडल को खरीदा है।

कंपनी ने इस बाइक में 1745 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें कंपनी ने कम्पलीट LED हेडलाइट्स का प्रयोग किया है, जो कि इसके लुक को और भी आकर्ष​क बनाते हैं। डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से सजी ये बाइक शहरी क्षेत्र में 18 से 20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

इसका कुल वजन 309 किलोग्राम है और इसमें 14 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है। हार्ले डेविडसन Fat Bob में कंपनी ने चौड़े हैंडलबार, बेहतरीन सीट और टीयर ड्राप डिजाइन का फ्यूल टैंक शामिल किया है। इसके चौड़े टायर आपको तेज रफ्तार में भी बेहतर संतुलन प्रदान करते हैं। इसके अलावा इसमें डुअल एग्जॉस्ट सिस्टम को शामिल किया गया है।