भारत में स्पोर्ट्स टूरर बाइक की बढ़ती डिमांड को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी नई एडवेंचर बाइक को लॉन्च करना शुरू कर दिया है जिसमें नया नाम जुड़ गया है प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी कावासाकी का जो अपनी नई एडवेंचर बाइक बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है।

कावासाकी जिस बाइक को भारत में लॉन्च करने वाली है उसका नाम 2022 Kawasaki Versys 650 है जिसे कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। अब कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने वाली है और उससे पहले कंपनी ने इस बाइक का एक टीजर आधिकारिक रूप से जारी किया है।

कावासाकी की इस 2022 Kawasaki Versys 650 के टीजर को देखने के बाद इसकी काफी जानकारी सामने आती है। कावासाकी इस बाइक को कई कॉस्‍मेटिक बदलावों के अलावा नए फीचर्स और कुछ इलेक्ट्रॉनिक बदलावों के साथ पेश करेगी।

इस बाइक के इंजन की बात करें तो कावासाकी इस मिडिल वेट स्पोर्ट्स टूरर बाइक 2022 Kawasaki Versys 650 में 649 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन देने वाली है। यह इंजन एक 4 स्ट्रोक इंजन है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है।

यह इंजन 8500 आरपीएम पर 65 बीएचपी की अधिकतम पावर और 7000 आरपीएम पर 61 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देने वाली है। इस गियरबॉक्स के साथ कंपनी दो लेवल का केटीआरसी यानी कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम देने वाली है।

2022 Kawasaki Versys 650 के डिजाइन और लुक की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक का डिजाइन काफी हद तक इस बाइक के हैवी इंजन वाली वर्सेस 1000 की तरह रखा है। इस बाइक में नए डिजाइन वाले ट्विन एलईडी हेडलैंप को दिया गया है।

बाइक के ग्राफिक्स को अपडेट करते हुए कंपनी इसकी बॉडी पर नए ग्राफिक्स, नया फोर स्टेप एडजस्टेबल विंड स्क्रीन और नई कलर स्कीम के साथ पेश करने वाली है।

2022 Kawasaki Versys 650 के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया टीएफटी डिस्प्ले के अलावा कई हाईटेक फीचर्स को देने वाली है।

सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है। बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है।

भारत में लॉन्च होने के बाद इस 2022 Kawasaki Versys 650 का मुकाबला इस सेगमेंट की पॉपुलर बाइक ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 और सुजुकी वी स्ट्रॉम 650 xt के साथ होना तय है।