होंडा ने इंडिया में अपनी 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च कर दी है। ये बाइक नए पेंट थीम में पेश की गई है। होंडा ने इस बाइक के दो वेरिएंट मैनुअल और डीसीटी लॉन्च किए हैं जिसमें मैनुअल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 16.01 लाख रुपये और डीटीसी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 17.55 लाख रुपये रखी है। वहीं नई होंडा अफ्रीका ट्विन की बुकिंग होंडा के बिग विंग आउटलेट्स के माध्यम से शुरू हो गई है।

एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अत्सुशी ओगाता ने कहा, ‘‘वर्ष 2017 में अफ्रीका ट्विन पेश करने के बाद से भारत में इस मोटरसाइकिल ने ‘एडवेंचर राइडिंग’ के नए मुकाम को परिभाषित किया है।’’

उन्होंने बताया कि, इस बाइक का मजबूत इंजन और इसकी कहीं भी जाने की क्षमता की वजह से अफ्रीकी ट्विन सबसे बेहतर बाइक है। आपको बता दें अफ़्रीका ट्विन एडवेंचर मोटरसाइकिल सवारों के बीच पसंदीदा रही है, क्योंकि राइडर के पैरों और इसकी उपयोग करने योग्य शक्ति के बीच इसकी संकीर्ण प्रोफ़ाइल है।

2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक के अपडेड मॉडल में एडजस्टेबल सीट, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ रैली स्टाइल में पॉजिटिव एलसीडी कलर डिस्प्ले, डेटाइम रनिंग लाइट्स और कॉर्नरिंग लाइट्स के साथ डुअल एलईडी हेडलाइट्स दी गई है।

वहीं अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक में 24.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके साथ ही अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक की फर्तीला हैंडलिंग बाइक को रोड़ साइड बीएमडब्ल्यू आर 1200 जीएस, ट्रायम्फ टाइगर 1200, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा, हार्ले-डेविडसन और केटीएम 1290 बाइक से बेहतर बनाता है।

यह भी पढ़ें: OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में जल्द मिलेंगे नेविगेशन और क्रूज कंट्रोल फीचर, जानिए कैसे करें अपडेट

होंडा अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 1082.96cc का लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक 8-वाल्व पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है जो 98bhp की पावर और 103NM का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस बाइक में कंपनी ने मैनुअल और डीसीटी गियरबॉक्स दिया है। साथ ही कंपनी ने 2 चैनल ABS भी दिया है।