2020 Nissan Kicks: जापान की वाहन निर्माता कंपनी निसान ने भारत में अपनी किक्स को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 9,49,990 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। नई किक्स को सात वैरिएंट और दो इंजन विकल्पो के साथ पेश किया गया है। जिनमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी शामिल हैं। आइए बताते हैं 2020 Nissan Kicks की विस्तार से पूरी जानकारी:

निसान ने इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को मोनोटोन और डुअल-टोन कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया है। जिसके साथ कंपनी 2वर्ष/50,000 किमी की वारंटी दे रही है, इस अवधि को 5 साल/1 लाख किमी तक बढ़ाया जा सकता है। वारंटी के अलावा इस कार के साथ दो साल के लिए मुफ्त रोड असिस्टेंस भी दिया जा रहा है, जो 1500 से अधिक शहरों में उपलब्ध है।

Nissan Kicks में बीएस6 कंम्पलाइंट 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर टर्बो मैन्युअल और सीवीटी इंजन दिया गया है, जिसमें Turbo MT की कीमत 11,84,990 लाख रुपये और CVT की कीमत 13,44,990 लाख रुपये रखी गई है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबल्टी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बता दें, किक्स के बेस वेरिएंट में निसान कनेक्ट विद स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, इलेक्ट्रो-एडजस्टेबल ओआरवीएम और निसान के अनोखे ट्विन पार्सल शेल्फ जैसे फीचर्स दिए हैं। वहीं इसे ऊपर वाले वैरिएंट में रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, फ्रंट फॉग लैंप्स विद कॉर्नरिंग फंक्शन, लेदर-रैप्ड सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड जैसे फीचर्स को शामिल किया गया हैं।

Nissan Kicks को पहली बार 2019 की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था, लेकिन यह कार इस सगमेंट में अपनी कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाई। निसान मोटर इंडिया के एमडी राकेश श्रीवास्तव को भरोसा है कि “नई निसान किक्स 2020 अपने सेगमेंट में सबसे प्रमुख टर्बो इंजन के साथ-साथ क्लास लीडिंग एक्स-टीवी सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ पेश की गई है। जिससे अब इस कार की ब्रिकी में इजाफा हो सकता है।”