Upcoming cars of Maruti suzuki: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने हाल ही में मामूली कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड के साथ Dzire फेसलिफ्ट को पेश किया है। जिसके बाद अब कंपनी स्विफ्ट(Swift) फेसलिफ्ट और एस-क्रॉस (S-Cross) पेट्रोल को लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें, इन दोनों ही गाड़ियों को 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।
2020 Maruti Swift: नई अपडेटेड Maruti Swift में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का BS6-मानक वाला डुअलजेट पेट्रोल इंजन का प्रयोग करेगी। हाल ही में कंपनी ने इस इंजन का प्रयोग अपने नए फेसलिफ्ट Dzire सेडान में भी किया था। यह इंजन मौजूदा मॉडल से ज्यादा पावरफुल है। जो करीब 83bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें, कंपनी नई Maruti Swift में स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग कर रही है। जो कि कार के परफार्मेंस के साथ ही इसके माइलेज को भी बढ़ाएगा।
नई Swift में नए इंटीरियर के साथ अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और नए-डिजाइन वाला 7.0 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है। वहीं इसके फ्रंट में वर्तमान मॉडल के मुकाबले नई ग्रिल, दोबारा से डिजाइन किया गया बंपर और अपडेटेड टेललैंप्स मिलने की संभावना है। कीमत की बात करें तो Swift के लांच से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। लेकिन जानकारों का मानना है कि इस कार की कीमत मौजूदा से थोड़ी ज्यादा होगी। मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 5.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Maruti S-Cross: नई Maruti Suzuki S-Cross पेट्रोल में BS6 कंम्पलाइंट 1.5 लीटर K15B इंजन दिया जाएगा, जो SHVS माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा। यह इंजन एस क्रॉस पर 103.5bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। बता दें, BS6 Maruti S-Cross पेट्रोल को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं इस क्रॉसओवर में एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कुछ बाहरी बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।