2020 Mahindra Thar Price & Features: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने व्हीकल लाइन अप को अपडेट कर बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी की मशहूर ऑफ रोडिंग व्हीकल Mahindra Thar के नए जेनरेशन को जल्द ही बाजार में लांच किया जाएगा। खबर है कि नई 2020 Mahindra Thar को आगामी अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह में बिक्री के लिए लांच किया जा सकता है।

नई Mahindra Thar का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। खबर है कि अप्रैल के अंत तक कंपनी इस एसयूवी को डिलरशिप पर भी पहुंचाना शुरू कर देगी। जानकारी के अनुसार इस एसयूवी में कंपनी कई बड़े बदलाव कर रही है, जो कि इसे मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग बनाता है। हाल ही में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था। हालांकि ये एसयूवी पूरी तरह से कवर थी, लेकिन बावजूद इसके कुछ जानकारियां हाथ लग सकी हैं।

क्या होंगे बदलाव: नई Mahindra Thar में सबसे बड़ा बदलाव इसके केबिन में देखने को मिलेगा, इसमें बिल्कुल नए डिजाइन का डैशबोर्ड शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम को भी शामिल किया जाएगा। जिसे आप एंड्राएड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट कर सकते हैं। एसयूवी के भीतर ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।

इस एसयूवी में कंपनी नए अपडेट के तौर पर इसमें फ्रंट फेसिंग रियर सीट का प्रयोग कर सकती हैं। जो कि अब तक साइड फेसिंग है, हालांकि अभी इसके बारे में आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है। इस एसयूवी में सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग एसिस्ट जैसे फीचर्स को इस एसयूवी में शामिल किया गया है।

नई Mahindra Thar को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वैरिएंट के पेश करेगी। इसमें कंपनी नए BS6 मानक वाले 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन और 2.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग करेगी। इसका पेट्रोल इंजन 190bhp की पावर जेनरेट करता है और डीजल इंजन 140bhp की पावर जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया जाएगा।